East Singhbhum News : संत नंदलाल के एनसीसी कैडेट्स राष्ट्रीय शिविर में होंगे शामिल
घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के एनसीसी कैडेट्स ने एक बार फिर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है.
गालूडीह.
घाटशिला स्थित संत नंदलाल स्मृति विद्या मंदिर के एनसीसी कैडेट्स ने एक बार फिर विद्यालय का गौरव बढ़ाया है. विद्यालय के दो होनहार कैडेट संस्कार राय और सोमेन दास का चयन एक भारत श्रेष्ठ भारत शिविर में भाग लेने के लिए किया गया है, जो मोतिहारी (बिहार) में आयोजित होने जा रहा है. यह शिविर राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), रक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में संपन्न होगा. यह राष्ट्रीय स्तर का शिविर देश के विभिन्न राज्यों के कैडेट्स को एक साथ लाकर विविधता में एकता की भावना को मजबूत करने, सांस्कृतिक आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने और युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति का विकास करने का उद्देश्य रखता है. विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं एनसीसी अधिकारी डॉ. प्रसेनजीत कर्मकार ने बताया कि संस्कार राय और सोमेन दास का चयन उनके पिछले एनसीसी शिविरों में उत्कृष्ट प्रदर्शन, संस्थागत गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी और उच्च मेरिट के आधार पर किया गया है. यह विद्यालय के लिए गर्व की बात है. डॉ. कर्मकार ने कहा कि एनसीसी युवाओं के चरित्र निर्माण, नेतृत्व क्षमता और देशप्रेम की भावना को विकसित करने का एक उत्कृष्ट मंच है. संस्कार और सोमेन ने अपनी योग्यता और समर्पण से विद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
