East Singhbhum News : पायरागुड़ी में अपुर पाठशाला शुरू, बांग्ला भाषा की नि:शुल्क शिक्षा मिलेगी
120 बच्चों को पहले दिन लिया गया नामांकन, रविवार की सुबह नौ बजे से चलेगी कक्षा
गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की बड़ाकुर्शी पंचायत स्थित पायरागुड़ी गांव में शुक्रवार को अपुर पाठशाला का उद्घाटन हुआ. झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति के जन जागरण कार्यक्रम के तहत माताजी आश्रम हाता की ओर से झारखंड में 36वीं पाठशाला शुरू की गयी. गांव के बच्चों को बांग्ला भाषा की निःशुल्क शिक्षा दी जायेगी. यहां 120 बच्चों ने बांग्ला सीखने के लिए नामांकन लिया. कार्यक्रम का शुभारंभ साहित्यकार, समाजसेवी सह माताजी आश्रम के संरक्षक सुनील कुमार दे व ग्राम प्रधान सह सेवानिवृत्त शिक्षक बासंती प्रसाद सिंह ने किया.
मातृभाषा की जगह दूसरी भाषा नहीं ले सकती : सुनील
बासंती सिंह ने माताजी आश्रम के प्रयास की सराहना की. सुनील कुमार ने कहा कि मातृभाषा का कोई विकल्प नहीं है. मातृभाषा की जगह दूसरी भाषा नहीं ले सकती है. सभी को अपनी मातृभाषा का ज्ञान होना जरूरी है. इसे बचाकर रखें. उन्होंने कहा कि पायरागुड़ी गांव में प्रत्येक रविवार की सुबह 9 बजे से बांग्ला भाषा की पढ़ाई होगी. बासंती प्रसाद सिंह और पंकज साहू बच्चों को बांग्ला भाषा की नि:शुल्क शिक्षा देंगे. मौके पर सुबोध गोराई, भवतारण मंडल, प्रभात मुखर्जी, मृणाल पाल, बलराम गोप, विकास कुमार भकत, नित्यानंद गोस्वामी आदि उपस्थित थे.बच्चे बांग्ला पढ़ना चाहते हैं, पर सरकारी स्कूलों में व्यवस्था नहीं: सुबोध
कलाकार सुबोध गोराई ने कहा कि बच्चे बांग्ला पढ़ना और सीखना चाहते हैं, लेकिन, सरकारी स्कूलों में इसकी व्यवस्था नहीं है. हमलोग अपुर पाठशाला के माध्यम से बच्चों को बांग्ला सिखाने का प्रयास कर रहे हैं. शिक्षाविद भवतारण मंडल ने कविता और संगीत के माध्यम से बांग्ला भाषा की महिमा का गुणगान किया. नित्यानंद गोस्वामी ने बांग्ला क्लास लिया. धन्यवाद ज्ञापन पंकज साहू ने दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
