East Singhbhum News : अंतरराष्ट्रीय मंच पर मुसाबनी की बेटी मालती हेंब्रम ने बढ़ाया देश का मान
अंतरराष्ट्रीय मंच जर्मनी-भारत समिट(जी टूसी-2025) में भारत का प्रतिनिधित्व किया
घाटशिला. मुसाबनी प्रखंड की प्रतिभाशाली युवती मालती हेंब्रम जो रांची स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ की छात्रा हैं, ने अंतरराष्ट्रीय मंच जर्मनी-भारत समिट(जी टूसी-2025) में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने बर्लिन में आयोजित इस सम्मेलन में भारत के युवाओं की आवाज बनकर संवैधानिक मूल्यों, प्रशासनिक पारदर्शिता, और शैक्षिक सहयोग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार रखे. मालती ने विशेष रूप से यह बताया कि भारत का आदिवासी समुदाय देश की प्रगति में एक सशक्त भूमिका निभा सकता है. उनकी इस सफलता पर झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी, प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, वरीय नेता हरीश भगत और अन्य कार्यकर्ताओं ने उनके मुसाबनी स्थित आवास पर जाकर उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दीं और प्रभु जगन्नाथ की मूर्ति भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी कुणाल षाड़ंगी के माध्यम से फोन पर मालती हेंब्रम से बात की, उनकी उपलब्धि पर बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
