East Singhbhum News : सरकारी स्कूल के बच्चों के बीच वितरण के लिए लायी गयी कॉपी-किताबों को बेचने का मामला
दो अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापामारी
चाकुलिया. चाकुलिया में स्कूली बच्चों की कॉपी एवं किताबों को रद्दी के भाव बचने के मामले में थाना प्रभारी संतोष कुमार ने मुख्य आरोपी बीआरसी के नाइट गार्ड बापी दास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बीपीओ तरुण गिरी के लिखित आवेदन के आधार पर चाकुलिया थाना कांड संख्या 42/2025, दिनांक-23.06.2025, धारा-303 (2)/317(5)/3 (5) बी०एन०एस० के अन्तर्गत बीआरसी के रात्रि प्रहरी सह आदेशपाल बापी दास एंव अन्य दो नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध बीआरसी भवन से सरकारी किताब एंव नोट बुक चोरी कर कबाडी में बेचने के आरोप में कांड दर्ज किया गया है. इस कांड में वाहन मालिक एवं कबाड़ी व्यवसायी को भी अभियुक्त बनाया गया है. कांड अनुसंधान के क्रम में चुरा कर बेची गयी किताब एंव नोट बुक को कबाडी (टाल) से बरामद कर जब्त किया गया.
अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए हो रही है छापामारी: अभियुक्त बापी दास के पास से एक की-पैड मोबाईल फोन को भी जप्त किया गया है एंव कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध अनुसधान एव गिरफ्तारी के लिए छापामारी लगातार जारी है.जब्त सामानों की विवरणी:
नोट बुक, वर्ग-1, 2400 (चौबीस सौ) पीसनोट बुक, वर्ग-5, 300 (तीन सौ) पीसइतिहास किताब, वर्ग-11, का 90 (नव्बे) पीसभुगोल किताल, वर्ग-12, 90 (नव्बे) पीसभौतिकी किताब, वर्ग-11, 90 (नब्बे) पीसगणित किताब, वर्ग-11, 50 (पचास) पीसअग्रेजी किताब, वर्ग-12, 90 (नव्बे) पीसहिन्दी किताब, वर्ग-2, 30 (तीस) पीसज्ञान सेतु, सुबोध किताब 300 (तीन सौ) पीसज्ञान सेतु सुगम किताब 100 (सौ) पीसअभियुक्त बापी दास के पास से एक काला रंग का नोकिया कम्पनी का की-पैड फोन
डीईईओ एवं डीएसई ने लगायी चाकुलिया बीआरसी कर्मियों की क्लास
उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा इस मामले की जांच के लिए गठित कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार एवं जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय शामिल है. दोनों पदाधिकारी बुधवार को चाकुलिया पहुंचे. बीआरसी कार्यालय में कमरा बंद कर बीईईओ, सीआरपी, बीआरपी की जमकर क्लास लगायी. सूत्रों से जानकारी मिली कि पदाधिकारियों ने कितनी कॉपी और किताबें गोदाम में पहुंची और कितने वितरण हुए इसकी सूची बीआरसी कार्यालय से मांगी.आश्चर्यजनक तरीके से उन्हें जानकारी मिली कि बीआरसी कार्यालय में स्थित रजिस्टर में कॉपी और किताबों के चाकुलिया पहुंचने और वितरण की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं थी. इससे भी बड़ी आश्चर्य की बात यह है कि रजिस्टर में तमाम स्कूलों में किताब और कॉपियों के वितरण कर दिए जाने की जानकारी मिली जबकि कुछ स्कूलों को किताबें तो मिल गयी है परंतु कॉपियां किसी भी स्कूल को प्राप्त नहीं हुई है. इस मामले में और भी कोई बीआरसी कर्मी शामिल है अथवा नहीं. इसकी भी जानकारी जुटायी जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
