झामुमो ने संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए दिया धरना

साकची संपर्क कार्यालय में रविवार को झामुमो केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार जिला समिति के द्वारा संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. झामुमो के कार्यकर्ताओं ने संविधान व लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होकर आवाज उठाने का संकल्प लिया.

By Prabhat Khabar | April 14, 2024 8:56 PM

जमशेदपुर.

साकची स्थित झामुमो संपर्क कार्यालय में केंद्रीय समिति के निर्देशानुसार जिला समिति की ओर से डॉ आंबेडकर की जयंती मनायी गयी. साथ ही कार्यालय के पास धरना प्रदर्शन भी किया गया. वक्ताओं ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने भारत के संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है, इसलिए संविधान व लोकतंत्र को बचाना आवश्यक हो गया है. धरना पर बैठे कार्यकर्ताओं ने संविधान व लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर मोहन कर्मकार, बीरसिह सुरेन, शेख बदरूद्दीन, प्रमोद लाल, खुदू उरांव, जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, सुनील महतो, राज लकड़ा, चंद्रावती महतो, प्रीतम हेंब्रम, अजय रजक, पीके राय, फतेह चंद्र टुडू, मोहम्मद समद, उमानाथ झा, अरूण सिंह, राकेश राव, राजकुमार सिंह, रायसेन सोरेन, जमील अख्तर, बासु कर्मकार, हसीन अहमद, अब्दुल बारी अंसारी समेत अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version