East Singhbhum News : दो करोड़ के आभूषण लूट का मास्टरमाइंड संजीव से पूछताछ

गुआ में डकैती के आरोप में चाईबासा जेल में बंद है आरोपी

By AKASH | December 2, 2025 12:38 AM

चाकुलिया.

चाकुलिया में आभूषण व्यवसायी के घर से पिस्तौल के बल पर लगभग 2 करोड़ के आभूषण लूट का मास्टरमाइंड जमशेदपुर के बागबेड़ा निवासी संजीव मिश्रा को चाकुलिया पुलिस ने रिमांड पर लिया है. आरोपी संजीव मिश्रा अक्तूबर में चाईबासा (पश्चिमी सिंहभूम) जिला अंतर्गत गुआ-बड़ाजामदा ओपी में डकैती की घटना में पकड़ा गया था. वर्तमान में चाईबासा मंडल कारा में बंद था. चाकुलिया थाना काण्ड संख्या 44/2025 दिनांक 30 नवंबर 25,धारा 309(6) बीएनएस के अप्राथमिकी अभियुक्त संजीव मिश्रा को पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की. उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व गाड़ी का कागजात बरामद हुआ. अभियुक्त का अपराध स्वीकारोक्ति बयान लेकर सोमवार वापस मंडल कारा चाईबासा भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है