East Singhbhum News : नये फीडर से पावर कट नहीं होगी

योजनाओं का शिलान्यास करते विधायक संजीव सरदार.

By AKASH | December 2, 2025 12:41 AM

जादूगोड़ा.

पोटका के विधायक संजीव सरदार ने सोमवार को 2.37 करोड़ रुपये की लागत से चार महत्वपूर्ण विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इसमें हेंसलबिल पंचायत के खड़ियासाईं से हेसागोड़ा, ग्वालकांटा व सानग्राम में उपस्वास्थ्य केंद्र और 30 करोड़ की लागत से हल्दीपोखर में नया फीडर का शिलान्यास किया. स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण छह माह में पूरा कर लिया जायेगा. इससे ग्रामीणों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतर सुविधा मिलेगी. पहले इन पंचायत के लोगों को कोसो दूर सदर अस्पताल जाना पड़ता था. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रत्येक पंचायत में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचे, ताकि ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़े. उन्होंने कहा कि 30 करोड़ रुपये की लागत से हल्दीपोखर में नया फीडर का निर्माण होगा. इससे क्षेत्र की बिजली व्यवस्था सुदृढ़ होगी. साथ ही पावर कट की समस्या दूर होगी. लो वोल्टेज की समस्या से निजात मिलेगी. विधायक ने कहा कि पोटका में विकास कार्यों को और गति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता है कि सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं हर गांव तक पहुंचे. जो वादे जनता से किए गए हैं, उसे समयबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा. किसी भी काम में देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी परियोजनाएं गुणवत्तापूर्ण और तय समय सीमा के भीतर पूरी हों. इस मौके पर पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधीर सोरेन, सुनील महतो, बबलू चौधरी, चन्द्रावती महतो, हीरामोनी मुर्मू, हितेश भगत, भुवनेश्वर सरदार, दिलीप सोरेन, रमेश सोरेन, रजनी सारंगी, नयन महापात्रो, मो शमील्लाह, मो जमाल उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है