East Singhbhum News : ग्रामसभा से स्वशासन व्यवस्था मजबूत होगी : अरुण

चाकुलिया प्रखंड के माकड़ी गांव में ग्रामीणों ने ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी को निभाने के लिए पहल शुरू कर दी है.

By AKASH | October 5, 2025 11:48 PM

चाकुलिया.

चाकुलिया प्रखंड के माकड़ी गांव में ग्रामीणों ने ग्रामसभा के अधिकार एवं जिम्मेदारी को निभाने के लिए पहल शुरू कर दी है. ग्रामसभा की आठ स्थायी समितियां गठित की गयी हैं. पेसा से संबंधित प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ग्रामप्रधान राजेंद्र हांसदा की अध्यक्षता में माकड़ी गांव के प्राथमिक विद्यालय में ग्रामसभा हुई. मौके पर ग्रामप्रधान संघ के अध्यक्ष अरुण बारिक शामिल हुए. मौके पर श्री बारीक ने कहा कि ग्रामसभा सर्वोपरि है. ग्रामसभा से स्थानीय स्वशासन व्यवस्था मजबूत होगी. सबका अधिकार, सबका राज, सबका विकास मिलजुल कर तय करना है. गांव का विकास सबकी सहभागिता से ही संभव है. झारखंड में पेसा नियमावली तैयार हो रही है. पेसा नियमावली लागू होते ही ग्रामसभा की स्थायी समितियों की जिम्मेदारी बढ़ जायेगी. बैठक में ग्रामसभा की स्थायी समितियों के सदस्यों का चयन किया गया. ग्राम विकास समिति, कृषि समिति, सार्वजनिक संपदा समिति, स्वास्थ्य समिति, शिक्षा सह सामाजिक न्याय समिति, आधारभूत संरचना समिति, निगरानी समिति, ग्राम रक्षा समिति का गठन किया गया. बैठक में कालीपद किस्कु, रामचंद्र सोरेन, जीतराय मांडी, चितरमन सोरेन, दीपक हांसदा, रुपाली हांसदा, गौराचांद हांसदा, गुलाबी सोरेन, साड़ीराम टुडू, सुनाराम सोरेन, गंगामनी सोरेन, सुशीला माडी, कपरा हांसदा, शिवानी सोरेन, रामेश्वर किस्कु आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है