East Singhbhum News : सरकार आपके द्वार में नहीं बन रहा आधार कार्ड, आक्रोश
कार्ड न बनने से ग्रामीणों में रोष है.
गालूडीह.
सरकार आपके द्वार शिविर में आधार कार्ड नहीं बन रहा है. कार्ड न बनने से ग्रामीणों में रोष है. गुरुवार को बड़ाखुर्शी पंचायत में लगे शिविर में कई ग्रामीण आधार कार्ड बनाने व सुधार के लिए गये थे, जो निराश होकर घर लौटे. पदाधिकारियों के अनुसार, एक ही दिन प्रखंड के अलग-अलग पंचायतों में शिविर लग रहा है. आधार कार्ड बनाने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर किसी एक जगह में आधार कार्ड बना रहे हैं. मालूम हो कि पायरागुड़ी गांव के निवारण कालिंदी (60), लूलू सिंह (30), रीना सिंह (25), विष्णु कालिंदी (7), देबू कालिंदी (6), शिवा कालिंदी (4), राजवीर कालिंदी (8), ऋषि कालिंदी (1), राज कालिंदी (8), गुरुपद कालिंदी (35), सरस्वती कालिंदी (3), राजेश कालिंदी (10), रवि कालिंदी (5), गुरुवारी कालिंदी (45), शिवा कालिंदी (3), प्रदीप कालिंदी (5), दीप कालिंदी (4), रिया कालिंदी (2), बेबी कालिंदी (3), सुष्मिता सिंह (5), खुशबू सिंह (3), लखी सिंह (4), चांदनी सिंह (2), पार्वती सिंह (10), ममता सिंह (8), निखिल कालिंदी (5), तुलसी कालिंदी (5), सोनू कालिंदी (3), ख़ुशी कालिंदी (5), सुनीता कालिंदी (2) समेत कई लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है. इसके साथ ही दारीसाई और घुटिया सबर बस्ती में कई बच्चों के पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है. जन्म प्रमाण पत्र नहीं रहने के कारण आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
