East Singhbhum News : अमर हेल्थ केयर से एक लाख के सामान की चोरी

धालभूमगढ़. गेट का ताला तोड़ा, सीसीटीवी कैमरे का तार काटा

By ATUL PATHAK | June 28, 2025 11:42 PM

धालभूमगढ़. धालभूमगढ़ के अमर हेल्थ केयर में शुक्रवार की रात मेन गेट का ताला तोड़कर लगभग एक लाख रुपये के सामान चोरी कर ली गयी. इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, अमर हेल्थ केयर (नर्सिंग होम) कई दिनों से बंद है. मेन गेट की ग्रिल का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे. इस दौरान बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को तोड़ दिया. अमर हेल्थ के मालिक स्वराज भौमिक ने बताया कि चोरों ने रिसेप्शन में रखे इन्वर्टर, बैट्री, वीवीआर बॉक्स व दो ऑक्सीजन सिलेंडर चोरी कर ली. उन्होंने कहा कि इन सामानों की कीमत लगभग एक लाख रुपये होगी. ज्ञात हो कि अमर हेल्थ केयर थाना के नजदीक स्थित है.

सुबह सफाई कर्मी पहुंची, तो मेन गेट का ताला टूटा पाया. सफाई कर्मी ने इसकी जानकारी स्वराज भौमिक को दी. भवन के ऊपरी तल में स्वराज की बेटी उपासना भौमिक रहती है. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी.

चोरों की गिरफ्तारी जल्द होगी : मो. अमीर

थाना प्रभारी मो. अमीर हमजा ने कहा कि पुअनि धीरज कुमार मिश्रा को घटना स्थल की जांच के लिए भेजा गया है. जल्द ही चोरों की गिरफ्तारी होगी. घटना की खबर मिलने के बाद मुखिया चितरंजन सिंह, झामुमो नेता तपन बनर्जी ने भी स्वराज भौमिक से मिलकर चोरी की घटना की जानकारी ली.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है