East Singhbhum News : विभूति बाबू ने अपनी अमर कृति से घाटशिला का नाम रोशन किया : सुप्रियो

विभूति भूषण बंद्योपाध्याय की पुण्यतिथि मनी, सुप्रियो भट्टाचार्य हुए शामिल

By ATUL PATHAK | November 1, 2025 11:56 PM

घाटशिला. प्रख्यात साहित्यकार विभूति भूषण बंद्योपाध्याय की पुण्यतिथि शनिवार को घाटशिला में श्रद्धापूर्वक मनायी गयी. इस अवसर पर झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, राज्यसभा सांसद महुआ माजी, झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन, जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू समेत कार्यकर्ताओं ने विभूति संस्कृति संसद स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर उनके साहित्यिक योगदान को याद किया. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि विभूति भूषण बंद्योपाध्याय ने घाटशिला के गौरीकुंज में रहकर अपनी अमर कृति ‘पाथेर पांचाली’ जैसी रचनाओं से देश-विदेश में क्षेत्र का नाम रोशन किया. यह धरती विभूति बाबू की कर्म स्थली रही है, जो साहित्य और संस्कृति की दृष्टि से गौरवपूर्ण है. उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में चुनाव औपचारिकता मात्र है. जनता का आशीर्वाद झामुमो के साथ है. उन्होंने दावा किया कि झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन 50 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज करेंगे. मौके पर महावीर मुर्मू, जगदीश भकत, काजल डॉन, सागेन पूर्ति, देवी प्रसाद मुखर्जी, सुशांत सीट, मृणाल कांति विश्वास, कालीपदो गोराई, गोपाल कोइरी, सब्यसाची चौधरी, अम्लान राय, चंचल सरकार, सुशील मार्डी, सागर पानी समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

गौरीकुंज में विभूति भूषण को श्रद्धांजलि दी

घाटशिला. प्रख्यात बांग्ला साहित्यकार विभूति भूषण बंद्योपाध्याय की पुण्यतिथि पर शनिवार को दाहीगोड़ा स्थित उनके आवास गौरीकुंज में उनकी प्रतिमा पर उन्नयन समिति के पदाधिकारी व सदस्यों ने श्रद्धांजलि दी. वहीं, दो मिनट का मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. समिति के अध्यक्ष तापस चटर्जी ने कहा कि विभूति भूषण बंद्योपाध्याय ने अपनी लेखनी से ग्रामीण जीवन की सादगी, प्रकृति और मानवीय संवेदनाओं को गहराई से चित्रित किया. मौके पर संदीप चंद्रा, प्रदीप भद्र, संजय सिन्हा, भारती पाल, पूर्णिमा रॉय, सपना बोस, शिखा रक्षित, शरबानी विश्वास, सोमा सरकार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है