Ghatshila By Election Result 2025: JMM की अब तक की सबसे बड़ी जीत, BJP को 38 हजार से अधिक वोटों से हराया
Ghatshila By Election Result 2025 Live: घाटशिला विधानसभा उपचुनाव की मतगणना पूरी हो गयी है. 20 राउंड की गिनती के बाद झामुमो के सोमेश सोरेन ने 38 हजार से अधिक वोटों से हराया. दूसरे स्थान पर बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन है. प्रशासन ने मतगणना प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाए रखने के लिए तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था की है. मतगणना और रूझान से जुड़ी पल पल की जानकारी के लिए बने रहे हमारे साथ.
लाइव अपडेट
झामुमो ने 38 हजार से अधिक वोटों से जीत दर्ज की
झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सोमेश सोरेन ने बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को बुरी तरह से हराया है. उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार को 38524 वोट से पटखनी दी है. तीसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू रहे. उन्हें 11542 वोट मिला.
झामुमो की बढ़त 34 हजार से अधिक
झारखंड मुक्ति मोर्चा की बढ़त 34648 की हो गयी है. झामुमो के सोमेश सोरेन को 94351 वोट मिले हैं. जबकि भाजपा के बाबूलाल सोरेन को 59703 वोट मिले हैं. अब सिर्फ दो राउंड की ही गिनती बाकी है. झामुमो कार्यकर्ताओं का जश्न शुरू हो चुका है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की बढ़त 32 हजार के पार
झारखंड मुक्ति मोर्चा की बढ़त 32805 के पार पहुंच गई है. भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन को 56446 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 11235 वोट मिले हैं, जो उनके 2024 विधानसभा चुनाव के प्रदर्शन से अधिक है.
झामुमो की बड़ी बढ़त कायम
घाटशिला में 16वें राउंड की मतगणना पूरी हो गई है. झामुमो उम्मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन ने भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन पर 31300 वोटों की मजबूत बढ़त बना रखी है. भाजपा प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 53496 वोट मिले हैं, जबकि सोमेश चंद्र सोरेन को 84796 वोट हासिल हुए हैं. वहीं, जेएलकेएम उम्मीदवार रामदास मुर्मू 11095 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर बने हुए हैं. परिस्थितियां साफ संकेत दे रही हैं कि झामुमो इस उपचुनाव में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने जा रही है, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा की 29 हजार से अधिक की लीड
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने 29233 से अधिक की बढ़त हासिल कर चुका है. हालांकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन 50 हजार का आंकड़ा छू लिया है. उन्हें 50314 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 10956 वोट मिले हैं. जो कि 2024 विधानसभा चुनाव से ज्यादा है.
Ghatshila By Election Result 2025 : बाबूलाल सोरेन 27481 वोटों से पीछे
घाटशिला में 14 वें राउंड तक की गिनती पूरी हो गयी है. झामुमो अभी भी बीजेपी प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन से 27481 वोटों से आगे है. अभी भी बीजेपी 50 हजार के आंकड़े को नहीं छू सकी है. उन्हें 47239 वोट मिले हैं. जबकि सोमेश चंद्र सोरेन को 74720 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 10563 वोट मिले हैं, जो अभी भी तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. इसके साथ ही यह तय हो चुका है कि झामुमो बड़ी मार्जिन से जीत दर्ज करने वाला है. पूरा झामुमो कार्यकर्ता बेहद उत्साहित हैं.
Ghatshila By Election Result 2025 : बीजेपी के बाबूलाल सोरेन 27 हजार से अधिक वोटों से पिछड़े
बीजेपी के बाबूलाल सोरेन 27 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. वह अभी भी 50 हजार वोट तक नहीं पहुंच पाये हैं. झामुमो के सोमेश सोरेन 71343 को वोट मिले हैं. जबकि बाबूलाल को 43366 वोट मिले हैं. रामदास मुर्मू 9472 वोट के साथ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं.
Ghatshila By Election Result 2025 : झामुमो के सोमेश सोरेन 23 हजार से अधिक वोटों से आगे
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश चंद्र सोरेन 12 राउंड के बाद 23 हजार से अधिक वोटों से आगे हो गये हैं. जबकि भाजपा के बाबूलाल सोरेन को अभी तक 42252 वोट मिला है. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 9364 वोट मिले हैं. वे तीसरे स्थान पर ही चल रहे हैं.
Ghatshila By Election Result 2025: झामुमो के सोमेश 22 हजार से अधिक वोटों से आगे
पूर्वी सिंहभूम, (संजीव भारद्वाज): झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोमेश सोरेन 22 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को अभी तक 37055 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे स्थान पर चल रहे जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 8348 वोट मिले हैं. बड़े अंतर से पिछड़ने के बाद बीजेपी के बाबूलाल सोरेन कैंप छोड़कर चले गये हैं, अभी पार्टी कैंप में सन्नाटा पसरा हुआ है, दूसरी तरफ झामुमो के कार्यकर्ता जश्न मनाने की तैयारी में हैं. विजय जुलूस निकालने के लिए वैन आ चुका है.
झामुमो के सोमेश सोरेन की बढ़त 20 हजार से अधिक
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोरेन की बढ़त 20 हजार से ऊपर हो चली है. बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को अभी तक 32289 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू हैं. जन्हें 7811 वोट मिले हैं.
काउंटिंग सेंटर के बाहर झामुमो कार्यकर्ताओं की लगी भीड़
घाटशिला में झामुमो के सोमेश की बढ़त बरकरार है. अभी तक 9 राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. यही वजह है कि झामुमो कार्यकर्ता बड़ी संख्या पार्टी का झंडे लिये जमा हो गये हैं. बता दें कि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन पहले राउंड से ही पीछे चल रहे हैं.
Ghatshila By Election Result 2025: झामुमो के सोमेश सोरेन की बड़ी बढ़त
झामुमो के सोमेश सोरेन ने नौ राउंड की गिनती के बाद 15 हजार से अधिक बढ़त बनी ली है. उन्हें 46150 वोट मिले हैं. जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को अब तक 30458 वोट मिले हैं. तीसरे स्थान पर चल रहे जेएलकेएम प्रत्याशी को 7172 वोट मिले हैं.
झामुमो की बढ़त 11 हजार से अधिक
झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोरेन ने 11 हजार से अधिक की बड़ी बढ़त बना ली है. जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर कायम है. उन्हें 27883 वोट मिले हैं. जबकि सोमेश को 39163 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे स्थान पर रहने वाले रामदास मुर्मू को 6903 वोट मिले हैं.
झामुमो की बढ़त बढ़ी
झारखंड मुक्ति मोर्चा ने सातवें राउंड के बाद अपनी बढ़त बढ़ा ली है. सोमेश सोरेन अब 7762 वोट से आगे हो गये हैं. उन्हें 32898 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को 25136 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को अभी तक 6455 वोट मिले हैं.
Ghatshila By Election Result 2025: झामुमो के सोमेश सोरेन बीजेपी के बाबूलाल से 6 हजार से अधिक वोटों से आगे
छठे राउंड के बाद भी बीजेपी के बाबूलाल सोरेन पीछे चल रहा हैं. हालांकि लगातार वे वोट के अंतर कम करते जा रहे हैं. सोमेश सोरेन को अभी तक जहां 27467 वोट मिले हैं तो वहीं, बाबूलाल सोरेन को 21250 वोट मिले हैं. जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 6061 वोट मिले हैं.
ghatshila By Election: झामुमो की बढ़त बरकरार
झारखंड मुक्ति मोर्चा की बढ़त पांचवे राउंड के बाद भी कायम है. वह अभी भी बाबूलाल सोरेन से 7104 वोट से आगे हैं. बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को 16794 वोट मिले हैं. जबकि जेलकेएम उम्मीदवार रामदास मुर्मू को 5652 वोट मिले हैं.
Also Read: Bihar Election Result 2025 Live
सोमेश सोरेन की बढ़त कायम
घाटशिला उपचुनाव में चौथे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. झामुमो के सोमेश सोरेन लगातार आगे चल रहे हैं. जबकि बीजेपी के बाबूलाल सोरेन दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू है. सोमेश सोरेन को 20026 वोट मिले हैं तो वहीं, बीजेपी के बाबूलाल को 12612 वोट मिले हैं. वहीं, रामदास मुर्मू को 5481 वोट मिले हैं.
Hatshila Chunav Result 2025 Live: झामुमो के सोमेश पहले स्थान पर कायम, बीजेपी के बाबूलाल दूसरे स्थान पर
घाटशिला उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोरेन पहले स्थान पर बरकरार हैं. उन्हें 10919 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी के बाबूलाल सोरेन हैं. बाबूलाल को 5465 वोट मिले हैं. पहले राउंड तक दूसरे स्थान पर चलने वाले रामदास मुर्मू अब तीसरे स्थान पर चले गये हैं, उन्हें 4972 वोट मिले हैं.
झामुमो के सोमेश सोरेन 7541 वोटों से आगे
घाटशिला उपचुनाव में तीसरे राउंड की गिनती भी पूरी हो चुकी है. झामुमो के सोमेश सोरेन लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. वे बीजेपी से 7541 वोटों से आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी के बाबूलाल सोरेन हैं. उन्हें 8569 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे स्थान पर काबिज जेएलकेेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 5278 वोट मिले हैं.
Hatshila Chunav Result 2025 Live: झामुमो के सोमेश पहले स्थान पर कायम, बीजेपी के बाबूलाल दूसरे स्थान पर
घाटशिला उपचुनाव में दूसरे राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सोमेश सोरेन पहले स्थान पर बरकरार हैं. उन्हें 10919 वोट मिले हैं. दूसरे स्थान पर बीजेपी के बाबूलाल सोरेन हैं. बाबूलाल को 5465 वोट मिले हैं. पहले राउंड तक दूसरे स्थान पर चलने वाले रामदास मुर्मू अब तीसरे स्थान पर चले गये हैं, उन्हें 4972 वोट मिले हैं.
झामुमो के सोमेश सोरेन आगे, बीजेपी प्रत्याशी तीसरे स्थान पर
घाटशिला उपचुनाव का पहला रुझान सामने आ गया है. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड मुक्ति मोर्चा का सोमेश सोरेन आगे चल रहे हैं. दूसरे स्थान पर जेएलकेएम के प्रत्याशी रामदास मुर्मू है. जबकि तीसरे स्थान पर बीजेपी के बाबूलाल सोरेन हैं. सोमेश सोरेन को 5450 वोट मिले हैं तो वहीं रामदास मुर्मू को 3286 वोट मिले हैं. जबकि तीसरे पर चल रहे बाबूलाल सोरेन को 2204 वोट मिले हैं.
Ghatshila By Election Result 2025 Live: सुबह 8:30 बजे तक आयेगा पहले राउंड का परिणाम
घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार को होगी. बिष्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में सुबह आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोटों की गिनती होगी, इसके बाद इवीएम के मतों की गिनती का काम शुरू होगा. मतगणना के लिए 15 टेबल लगाये गये हैं, जिनमें 20 राउंड की गणना होगी. पहले राउंड का परिणाम सुबह 8:30 बजे तक जारी होने की संभावना है. दोपहर 12 बजे तक पांच राउंड की मतगणना के बाद स्थिति साफ होने की संभावना है.
Ghatshila By Election Result 2025 Live: थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग
थोड़ी देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी. सुबह 8.30 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी प्रमुख दलों के कार्यकर्ता भी काउंटिंग सेंटर पर पहुंच चुके हैं.
Ghatshila By Election Result 2025 Live
Ghatshila उपचुनाव परिणाम 2025 में कौन जीता और किसे मिली हार? जानिए सीट पर हुए कड़े मुकाबले और वोटों का पूरा आंकड़ा इस वीडियो में वीडियो
Ghatshila By Election Result 2025 Live :
Ghatshila उपचुनाव परिणाम 2025 में कौन जीता और किसे मिली हार? जानिए सीट पर हुए कड़े मुकाबले और वोटों का पूरा आंकड़ा इस वीडियो में.वीडियो
Ghatshila By Election Result 2025 Live: मतगणना शुरू
झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई. इस विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में 74.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ)-सह-उपायुक्त (डीसी) कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई. उसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू हुई. इस सीट से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सोमेश चंद्र सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाबूलाल सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र) के बीच होने की संभावना है. सोमेश झामुमो विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं, जिनके 15 अगस्त को निधन के बाद उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था.
Ghatshila By Election Result 2025 Live: मतगणना शुरू
झारखंड में पूर्वी सिंहभूम जिले की घाटशिला विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हो गयी. एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना जमशेदपुर कोऑपरेटिव कॉलेज में सुबह आठ बजे शुरू हुई. इस विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को हुए उपचुनाव में 74.63 प्रतिशत मतदान हुआ था. पूर्वी सिंहभूम जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ)-सह-उपायुक्त (डीसी) कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती शुरू हुई. उसके बाद ईवीएम में दर्ज मतों की गिनती शुरू हुई. इस सीट से 13 उम्मीदवार मैदान में हैं लेकिन मुख्य मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सोमेश चंद्र सोरेन और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बाबूलाल सोरेन (पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के पुत्र) के बीच होने की संभावना है. सोमेश झामुमो विधायक रामदास सोरेन के पुत्र हैं, जिनके 15 अगस्त को निधन के बाद उपचुनाव कराना आवश्यक हो गया था.
घाटशिला उपचुनाव परिणाम से जुड़ा
Ghatshila By Election Result 2025 Live
Ghatshila उपचुनाव परिणाम 2025 में कौन जीता और किसे मिली हार? जानिए सीट पर हुए कड़े मुकाबले और वोटों का पूरा आंकड़ा इस वीडियो में वीडियो
Ghatshila By Election Result 2025: काउंटिंग शुरू, थोड़ी देर में पहला रुझान
मतगणना केंद्र पर काउंटिंग शुरू हो चुकी है. थोड़ी देर में पहला रूझान आ जाएगा. पोस्टल वैलेट की गिनती के बाद ईवीएम में दर्ज वोटों की गिनती होगी. दोपहर 12 बजे तक स्थिति साफ हो जाएगी.
Ghatshila By Election Result 2025 Live: थोड़ी देर में शुरू होगी काउंटिंग
थोड़ी देर में काउंटिंग शुरू हो जाएगी. सुबह 8.30 बजे तक पहला रुझान आने की संभावना है. मतगणना केंद्र पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. सभी प्रमुख दलों के कार्यकर्ता भी काउंटिंग सेंटर पर पहुंच चुके हैं.
Ghatshila By Election Result 2025 Live: सुबह 8:30 बजे तक आयेगा पहले राउंड का परिणाम
घाटशिला उपचुनाव के लिए मतगणना शुक्रवार को होगी. बिष्टुपुर स्थित को-ऑपरेटिव कॉलेज परिसर में सुबह आठ बजे से पहले पोस्टल बैलेट व सर्विस वोटों की गिनती होगी, इसके बाद इवीएम के मतों की गिनती का काम शुरू होगा. मतगणना के लिए 15 टेबल लगाये गये हैं, जिनमें 20 राउंड की गणना होगी. पहले राउंड का परिणाम सुबह 8:30 बजे तक जारी होने की संभावना है. दोपहर 12 बजे तक पांच राउंड की मतगणना के बाद स्थिति साफ होने की संभावना है.
