घाटशिला उपचुनाव हो गया त्रिकोणीय, BJP और JMM को जयराम का ये सिपाही देगा चुनौती

Ghatshila By Election: झारखंड मुक्ति मोर्चा और बीजेपी के बाद अब जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम ने भी घाटशिला उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने इस सीट से रामदास मुर्मू को प्रत्याशी बनाया है. यह सीट पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली हुई थी.

By Sameer Oraon | October 18, 2025 4:16 PM

Ghatshila By Election: झारखंड मुक्ति मोर्चा और बीजेपी के बाद जयराम महतो की पार्टी जेएलकेएम यानी कि झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा ने घाटशिला उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इस सीट से रामदास मुर्मू को अपना उम्मीदवार चुना है. इस संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी सूचना दे दी गयी है. पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है.

झामुमो और भाजपा ने शुक्रवार को ही कर लिया नामांकन

झामुमो के सोमेश सोरेन और भाजपा के बाबूलाल सोरेन ने शुक्रवार को अपना नामांकन कर लिया था. दोनों उम्मीदवारों के साथ पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद थे. दोनों दलों ने नामांकन के बाद चुनावी जनसभा को संबोधित किया. घाटशिला उपचुनाव के लिए अब तक 4 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन कर लिया है. नामांकन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर है. उम्मीदवारों द्वारा भरे गये प्रपत्र की स्क्रूटनी 22 अक्टूबर को होगी. 24 अक्टूबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे.

Also Read: Ghatshila By Election 2025: घाटशिला में चंपई सोरेन और रामदास सोरेन के बेटे आमने-सामने, दांव पर BJP-JMM की प्रतिष्ठा

रामदास सोरेन ने बाबूलाल सोरेन को हराया था

साल 2024 के विधानसभा चुनाव में घाटशिला से स्व रामदास सोरेन ने जीत दर्ज की. उन्होंने 22 हजार से अधिक वोटों से बाबूलाल सोरेन को हराया था. वह पूर्वी सिंहभूम से झामुमो के जिला अध्यक्ष भी थे. जब झामुमो के चंपाई सोरेन ने पार्टी छोड़ी तो सीएम हेमंत सोरेन ने उन्हें अपने कैबिनेट में जगह दी. साल 2024 का विधानसभा चुनाव में जब इंडिया गठबंधन ने जीत दर्ज की तो मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उन्हें शिक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी दी. वह इस सीट से तीन बार विधायक रह चुके हैं. उनकी राजनीतिक यात्रा ग्राम प्रधान से शुरू हुई.

Also Read: झारखंड पुलिस की कामयाबी: दो इनामी नक्सली ने 200 जिंदा कारतूस के साथ किया सरेंडर