Ghatshila By Election: घाटशिला में बंपर वोटिंग, 74.63 फीसदी मतदान, BJP-JMM ने किया जीत का दावा

Ghatshila By Election: झारखंड के घाटशिला उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा और CCTV निगरानी के बीच 74.63% बंपर मतदान दर्ज किया गया. सुबह से ही वोटरों की लंबी कतारें देखने को मिलीं और मतदान शांतिपूर्ण तरीके से पूरा हुआ. मतदान के बाद झारखंड में राजनीति तेज हो गई है. बीजेपी और जेएमएम दोनों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया है.

Ghatshila By Election, पूर्वी सिंहभूम: कड़ी सुरक्षा के बीच झारखंड के घाटशिला सीट पर मतदान सफलता पूर्वक समाप्त हो चुका है. इस बार यहां बंपर वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 74.63 फीसदी वोटिंग हुई. मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने हर बूथ के अंदर-बाहर सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. सुबह 7 बजे से ही मतदाताओं की लंबी कतार लगनी शुरू हो गयी थी.

वोटरों के चेहरे पर उत्साह देखते ही बन रहा था

चुनाव आयोग द्वारा जब सुबह 9 बजे तक पहला आंकड़ा जारी किया गया तो 17.33 वोटिंग हुई थी. इसके बाद 11 बजे तक 34.32 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. दोपहर 1 बजे यही आंकड़ा बढ़कर 54.08 फीसदी हो गया. फिर दोपहर 3 बजे तक 69.07 फीसदी लोगों ने वोट डाल दिया था. मतदान के दौरान वोटरों के चेहरे पर उत्साह देखते ही बन रहा था. हर मतदान केंद्रों पर मौजूद वालंटियर ने अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाई. यही कारण था कि बूढ़े हो या दिव्यांग किसी को भी वोट डालने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई.

Also Read: बोकारो में हाथियों का आतंक, पूर्व मुखिया के पुत्र समेत दो युवकों की दर्दनाक मौत

दोनों ही दलों ने अपनी अपनी जीत का किया दावा

वोटिंग के दौरान भले ही किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई लेकिन झारखंड की राजनीति गर्म रही. बीजेपी ने झामुमो पर धांधली का आरोप लगाया. हालांकि दोनों ही प्रमुख दलों ने अपनी अपनी जीत का दावा किया है. भाजपा झारखंड इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि लोगों ने राज्य सरकार को उसके कथित आदिवासी विरोधी रवैये, बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और बिगड़ती कानून-व्यवस्था के लिए सबक सिखाने का फैसला किया है. वहीं, झामुमो महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि घाटशिला के लोगों ने भाजपा को हराकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है.

Also Read: Ghatshila By Election: झारखंड की सियासत में भूचाल, BJP और पूर्व CM का आरोप- चुनाव को प्रभावित कर रहा JMM

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >