East Singhbhum News : बागजाता माइंस में नौकरी की मांग पर तीन दिनों से सड़क जाम

प्रबंधन ने स्थायी कर्मचारियों को जादूगोड़ा माइंस में ड्यूटी के लिए बुलाया

By SUNIL KUMAR JSR | August 19, 2025 12:45 AM

East Singhbhum News : यूसिल की बागजाता माइंस में नौकरी की मांग को लेकर तीन दिनों से सड़क जाम किए जाने के कारण माइंस में तीन दिनों से काम बंद है. प्रबंधन ने नो वर्क नो पे की नोटिस लगा दी है. स्थायी कर्मचारियों को जादूगोड़ा माइंस में ड्यूटी के लिए बुलाया है. प्रबंधन के नो वर्क नो पे नोटिस के कारण बागजाता माइंस के करीब 350 ठेका मजदूरों का रोजगार प्रभावित हो गया है. जानकारी के अनुसार डुंगरीडीह के सड़क किनारे रहने वाले भीम माहली ने अपने बेटे की माइंस में नौकरी देने की मांग को लेकर यूसिल की बागजाता माइंस का आवागमन रोक दिया है. इससे बागजाता माइंस में पिछले तीन दिनों से काम बंद है. माइंस में केवल आवश्यक सेवा के रूप में पानी निकासी का कार्य हो रहा है. बंदी के कारण माइंस में सन्नाटा पसरा है. अयस्क उत्पादन ठप है. अयस्क का परिवहन भी प्रभावित है. उप महाप्रबंधक महेश्वर साहु ने मुसाबनी थाना में लिखित आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया है. अब तक कोई पहल नहीं हुई है. गतिरोध बना हुआ है. माइंस बंद है, ठेका मजदूरों के नेता सिंधु हांसदा के अनुसार प्रबंधन एवं प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा 350 ठेका मजदूर एवं उनके परिवार झेल रहे हैं. उन्होंने जल्द गतिरोध का समाधान कर माइंस को चालू कर ठेका मजदूरों को रोजगार देने की मांग की. श्री हांसदा के अनुसार मंगलवार सुबह 7:30 बजे बाकड़ा पुलिया के समीप बागजाता माइंस के सभी ठेका श्रमिकों की बैठक होगी. इसमें आगे की रणनीति तय की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है