East Singhbum News : नशा समाज को खोखला कर रहा, दूर रहें: विधायक

पोटका में नशामुक्ति व यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

By AKASH | November 26, 2025 11:57 PM

पोटका.

पोटका के प्लस टू प्रोजेक्ट बालिका उवि पोटका में बुधवार को मेराकी ट्रस्ट एंड एनेशा द्वारा नशामुक्ति अभियान व यातायात जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विधायक संजीव सरदार ने कहा कि नशा समाज को खोखला कर रहा है. नशा से जीवन लक्ष्य विहीन हो जाता है. सभी नशा से दूर रहें. अपने परिवार व समाज को भी यह संदेश दें. उन्होंने खूब पढ़ लिखकर आगे बढ़ने को प्रेरित किया. यहां विधायक ने घोषणा किया इस विद्यालय में चार कमरों का भवन निर्माण जल्द शुरू होगा. मौके पर डीएसपी ने यातायात नियमों का पालन करने का पाठ पढ़ाया. इसके पूर्व छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत गीत और नृत्य प्रस्तुत कर किया. इस अवसर पर मुसाबनी डीएसपी संदीप भकत, मनोज कुमार मुर्मू, रीता पात्र, सुधांशु मंडल, जुनैद इकबाल, उत्तम सिंह, जावेद जमाल, यस पांडेय, कान्हाई लाल किस्कू सहित सैंकड़ों छात्राएं उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है