East Singhbhum : एनएच पर डेढ़ करोड़ का डोडा लदा ट्रक जब्त

एनसीबी रांची और एसएसपी की सूचना पर हुई कार्रवाई

By ATUL PATHAK | May 5, 2025 4:00 AM

धालभूमगढ़.

घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर के नेतृत्व में धालभूमगढ़ पुलिस ने शनिवार की रात लगभग 2 बजे छापेमारी कर एनएच से एक ट्रक (एचआर 46 डी/ 9844) जब्त किया. ट्रक पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये के अफीम का डोडा लदा था. उक्त जानकारी रविवार को एसडीपीओ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और एनसीबी रांची की सूचना पर कार्रवाई हुई. एसडीपीओ ने बताया कि बरामद डोडा संभवत: बंगाल भेजा जा रहा था. इस संबंध में आवश्यक जांच की जा रही है.

पुलिस को देख चालक भागने लगा पकड़ाया

एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक पर 212 बोरों में 4732 किलोग्राम डोडा मिला. इसकी कीमत लगभग डेढ़ करोड़ है. उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही एसडीपीओ और अंचल अधिकारी समीर कच्छप के नेतृत्व में छापामारी टीम बनायी. रात 2 बजे घाटशिला की ओर से आ रहा ट्रक पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगा. जयरामडीह के पहले चालक ने कच्ची सड़क पर ट्रक को घुसा दिया. टीम ने घेर कर ट्रक व चालक को पकड़ लिया. चालक ने अपना नाम गणपत राम (28) बताया. वह बाड़मेर (राजस्थान) के बालोतरा जिला स्थित सिधरी थाने के नाकोड़ा ग्राम का निवासी है. वाहन की तलाशी लेने पर सफेद रंग के प्लास्टिक बोरों में अफीम का डोडा मिला. चालक गणपत राम का आपराधिक इतिहास रहा है. उसके विरुद्ध उदय मंदिर थाना व पचपदरा थाना में मामला दर्ज है.

छापेमारी टीम में थाना प्रभारी मो अमीर हमजा, पुअनि धीरज कुमार मिश्रा, फिलिप कुजूर, हवलदार रघुनाथ सिंह, आरक्षी संजय बंदिया, महेंद्र प्रसाद मुंडा एवं संजय कुमार शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है