East Singhbhum News : वित्तरहित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने की मांग

मुसाबनी में वित्त रहित शिक्षक संयुक्त मोर्चा की हुई बैठक

By AKASH | December 4, 2025 11:33 PM

बैठक में मांगों पर एकजुटता से आवाज उठाने का निर्णय

प्रतिनिधि, मुसाबनी

वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के अनुदान में 75 प्रतिशत की वृद्धि को कैबिनेट में लाने, नामांकन के लिए सीट में वृद्धि, वित्त रहित कर्मियों को राज्य कर्मी का दर्जा देने तथा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के लिए वित्त रहित संस्थाओं के लिए पोर्टल खोलने की मांग को लेकर झारखंड वित्त रहित शिक्षक संयुक्त संघर्ष मोर्चा की बैठक जीसीजेडी हाइस्कूल मुसाबनी में हुई. बैठक की अध्यक्षता मुसाबनी माइंस इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल सीमा कुमारी ने की. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष मंडली सदस्य चंद्रशेखर पाठक, संयोजक कुंदन कुमार सिंह उपस्थित थे. मुख्य अतिथि ने कहा कि पूरे राज्य में इंटर कॉलेज, हाइस्कूल, संस्कृत विद्यालय और मदरसा को मोर्चा ने आंदोलन से जोड़ा है. सभी प्रमंडल के वित्त रहित शिक्षण संस्थाओं ने एक मत से अनुदान प्रपत्र ऑनलाइन नहीं भरने का निर्णय लिया है. कुंदन कुमार सिंह ने शिक्षकों से एकजुट होकर मोर्चा को मजबूती प्रदान करने तथा सभी से मोर्चा को आर्थिक सहयोग करने की अपील की. बैठक में शिवपूजन सिंह चौहान, मुरारी प्रसाद सिंह, मिथिलेश पांडे, दिलीप बुधुक, अशोक सिंह, गोविंदा बास्के, शक्तिपदो घोष. अनिल कर्मकार, कृष्ण कुमार,अल्पना सिंह, एमके साव, दीपक दास, विनोद लाल, किरण कुमारी के अलावे घाटशिला, धालभूमगढ़, चाकुलिया, मुसाबनी के वित्त रहित शिक्षण संस्थानों के शिक्षक शामिल हुए.

शिवलाल हाइस्कूल में 1979 बैच के विद्यार्थियों का गेट टूगेदर कल

शिवलाल हाइस्कूल के 1979 बैच के पूर्व विद्यार्थी 6 दिसंबर को स्कूल में आयोजित गेट टूगेदर में शामिल होकर अपनी पुरानी दिनों को याद ताजा करेंगे. 6 दिसंबर सुबह 9:30 बजे शिवलाल प्लस टू स्कूल मुसाबनी में 1979 बैच के पूर्व विद्यार्थियों को इस कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध पूर्व छात्र विजय सिन्हा ने किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है