जमशेदपुर के सीतारामडेरा में बिल्डर के घर चोरी, भाई-बहन-जीजा और जेवर दुकानदार को जेल

Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर के सीतारामडेरा में बिल्डर के घर चोरी मामले में पुलिस ने भाई-बहन-जीजा और जेवर दुकानदार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सभी को जेल भेज दिया गया है. सीसीटीवी फुटेज के अलावा मानवीय सूत्रों के जरिये पुलिस ने आलोक मुखी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर जीजा धीरज कुमार तांती और बहन ज्योति मुखी को गिरफ्तार किया गया.

By Mithilesh Jha | December 11, 2025 6:15 AM

Crime News Jamshedpur: जमशेदपुर के न्यू बाराद्वारी निवासी सह बिल्डर अमित कुमार सोलंकी के घर में चोरी मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. चोरी हुए सभी गहने पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने इस मामले में भालूबासा निवासी आलोक मुखी उर्फ सावन के अलावा उसकी बहन आदित्यपुर सालडीह बस्ती जी रोड निवासी ज्योति मुखी, जीजा धीरज कुमार तांती समेत बड़ा गम्हरिया स्थित अनन्या ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार प्रसाद को गिरफ्तार किया है. बुधवार को केस का उद्भेदन करते हुए सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया कि गिरफ्तार युवकों के पास से चोरी हुए गहने समेत 70 हजार रुपए नगद बरामद हुए हैं.

आलोक मुखी ने अकेले की थी चोरी, सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिली लीड

अमित कुमार सोलंकी के घर में आलोक मुखी ने अकेले चोरी की थी. वह पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुका है. गहना चोरी करने के बाद उसने बहन और जीजा को बेचने के लिए दिया था. कुछ गहने घर में ही छुपाकर रखे थे. सिटी एसपी ने बताया कि 7 दिसंबर को अमित सोलंकी के घर से दिन में करीब 3 बजे गहनों की चोरी हुई थी.

Crime News Jamshedpur: आलोक मुखी ने 70 हजार में बेच दिया सोने का हार

सीसीटीवी फुटेज के अलावा मानवीय सूत्रों के जरिये पुलिस ने आलोक मुखी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. इसके बाद उसकी निशानदेही पर जीजा धीरज कुमार तांती और बहन ज्योति मुखी को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में धीरज कुमार तांती और ज्योति मुखी ने बताया कि उन्होंने सोने के हार अनन्या ज्वेलर्स में 70 हजार रुपए में बेच दिये.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुका है धीरज कुमार तांती

पुलिस ने अनन्या ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से सोने का हार बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि बरामद हुए गहनों की कीमत करीब 14 लाख रुपए होगी. गिरफ्तार धीरज कुमार तांती पहले भी चोरी के केस में जेल जा चुका है.

इसे भी पढ़ें

Jamshedpur News : बाराद्वारी : छत पर धूप में सेंक रहा था बिल्डर का परिवार, नीचे गेट का ताला तोड़ 10 लाख के गहने ले उड़े चोर

Jamshedpur News : चोरी की घटनाओं को लेकर सिटी एसपी गंभीर, रात्रि गश्ती में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

शादी समारोह में शामिल होने गये थे जमशेदपुर, घर से जेवरात व ढाई लाख नकद की चोरी

Jamshedpur News : घरों में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, गहना समेत कई सामान बरामद