East Singhbhum News : गालूडीह में पटाखा फोड़ने पर विवाद, मारपीट में दो घायल

आजादबस्ती निवासी दीपक कालिंदी और शिवम पात्र घायल हो गये

By ATUL PATHAK | October 20, 2025 12:07 AM

गालूडीह.

गालूडीह थाना की आजादबस्ती में रविवार शाम को पटाखा फोड़ने पर विवाद हो गया. इस दौरान दाे पक्षाें के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें आजादबस्ती निवासी दीपक कालिंदी और शिवम पात्र घायल हो गये. बाद में गालूडीह पुलिस द्वारा दोनों का इलाज कराया गया. दीपक कालिंदी ने बताया कि आजादबस्ती के पास रविवार शाम अपने मित्र शिवम पात्र के साथ सामान लेने के लिए दुकान गये थे. इस दौरान कुछ लड़के मेरे तरफ पटाखा जलाकर फेंक दिया. बचने के लिए मैंने लात मारकर पटाखा को सामने से दूर कर दिया. इसके बाद लड़को ने गाली गलौज और मारपीट करनी शुरू कर दी. हम दोनों को मारपीट कर घायल कर दिया. फिर सूचना मिलने के बाद गालूडीह पुलिस पहुंची. वहीं पुलिस द्वारा दोनों को पकड़कर थाना लाया गया. बाद में पूछताछ कर छोड़ दिया गया. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों युवक नशे में था. उनके पास एक तलवार भी था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है