East Singhbhum News : पारंपरिक कला और मूल्यों से जोड़ती है प्रतियोगिता
स्वामी विवेकानंद बीएड कॉलेज में रंगोली और दीया मेकिंग प्रतियोगिता
गालूडीह. सालबनी स्थित स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों के बीच गुरुवार को रंगोली बनाओ व दीया मेकिंग प्रतियोगिता हुई. कार्यक्रम का उद्घाटन स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया. विद्यार्थियों को पांच-पांच के ग्रुप में विभाजित कर प्रतियोगिता दो चरण में हुई. पहले चरण में दीया मेकिंग प्रतियोगिता और दूसरे चरण में रंगोली प्रतियोगिता हुई. प्रोग्राम इंचार्ज डॉ अंजु कुमारी व कुमारी प्रियंका ने कहा कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता, कलात्मक कौशल और टीम भावना को बढ़ावा देना है. जज की भूमिका में प्राध्यापक संजीव कुमार तिवारी थे. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं छात्रों की सांस्कृतिक जागरुकता को बढ़ाती हैं. उन्हें पारंपरिक कलाओं और मूल्यों से जोड़ती हैं. टीम वर्क को बढ़ावा देती है. दूसरे जज के रूप में प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक ने विद्यार्थियों के बनाये दीया व रंगोली की प्रशंसा की. जज की भूमिका में संजीव कुमार तिवारी व डॉ मंजू श्री प्रमाणिक ने बताया कि दीया निर्माण व रंगोली प्रतियोगिता का निर्णय मुख्य पांच बिंदुओं रचनात्मकता, विषय प्रासंगिकता, रंग संयोजन, साफ-सफ़ाई, और नवीनता के आधार पर किया गया. इसके परिणाम की घोषणा अगले दिन की जायेगी. ने कार्यक्रम में प्राध्यापक संजीव तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी अपर्णा भकत, अनूप ठाकुर, प्राध्यापिका डॉ मंजूश्री प्रमाणिक, अपर्णा भकत, डॉ अंजू कुमारी, शिवली बाग, कुमारी प्रियंका, नमिता भगत, कार्यालय प्रमुख कमलेंदु रॉय समेत छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
दीपोत्सव प्रतियोगिता में रंजीता एंड ग्रुप अव्वल
गालूडीह. सालबनी स्थित जेकेएम काॅलेज ऑफ मैनेजमेंट साइंस एंड कॉमर्स में गुरुवार को दीपोत्सव मनाया गया. मौके पर रंगोली व घड़े और दीये सजावट प्रतियोगिता आयोजित हुई. इसमें विद्यार्थियों ने सृजनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा का प्रदर्शन किया. दीपोत्सव में बीएड और डिग्री दोनों संकाय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में प्रथम स्थान रंजीता एंड ग्रुप और द्वितीय स्थान पर बुधनी एंड ग्रुप रहा. कार्यक्रम का आयोजन आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रोफेसर विवेक रंजन कुइला की अध्यक्षता में हुई. मौके पर महाविद्यालय की सुशांति कुमारी, स्वाति गुप्ता, दुली रानी मुर्मू, विनिता टूडु, साक्रो मुर्मू, बबिता बेसरा, अनिता महतो, डॉ अनु मिश्रा, गीताश्री कालिंदी समेत अन्य की उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
