East Singhbhum News : उत्तम इलेवन को हराकर बीएसएनएल चैंपियन
बोड़ाम की कुइयानी पंचायत भवन मैदान में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन
बोड़ाम. दीपावली के अवसर पर बोड़ाम की कुइयानी पंचायत भवन मैदान में आयोजित दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन रविवार को हुआ. कुइयानी क्रिकेट टीम द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया. फाइनल मुकाबला उत्तम इलेवन व बीएसएनएल क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. अंधेरा हो जाने के कारण फाइनल मैच दो -दो ओवर का हुआ. बीएसएनएल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो ओवर में तीन विकेट खोकर 25 रन बनाये. वहीं, उत्तम इलेवन तीन विकेट पर 23 रन ही बना सकी. बीएसएनएल टीम दो रन से चैंपियन बनी. इस दौरान कमेटी की ओर से विजेता टीम को 6000, उपविजेता को 4,500, तृतीय बामनी व चतुर्थ कुइयानी को 2500-2500 रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में कुइयानी क्रिकेट टीम के पशुपति, घनपति, परसूराम, आशीष, देवाशीष व बिप्लब का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
