East Singhbhum News : बुरुडीह डैम में नौका परिचालन शुरू, पर्यटकों में खुशी

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एसडीओ के निर्देश पर पहल हुई

By AKASH | December 4, 2025 11:42 PM

घाटशिला. घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत अंतर्गत बुरूडीह में नौका परिचालन एक बार फिर से शुरू हो गया है. घाटशिला एसडीओ के निर्देश पर 30 नवंबर से लकड़ी की नावों का संचालन प्रारंभ हुआ है. इसकी जानकारी बुरूडीह पर्यटन स्थल संचालन समिति के अध्यक्ष जोसेफ मुर्मू ने दी. उन्होंने बताया कि नौका यात्रा की शुल्क प्रति व्यक्ति 100 रुपये निर्धारित की गयी है. नौका में बैठने वाले पर्यटकों को सेफ्टी जैकेट अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से मोटर नाव उपलब्ध नहीं कराया गया है, हालांकि, समिति कम से कम एक मोटर नाव लाने के प्रयास में है. बताया कि आस-पास की महिला समूह पर्यटकों से शुल्क लेने और नौका संचालन का प्रबंधन कर रही हैं. इससे स्थानीय महिलाओं को रोजगार मिल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है