East Singhbhum News : गोबरघुसी को हराकर भुला टोला की टीम बनी विजेता
दिघी भुला उच्च विद्यालय मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित
बोड़ाम. बोड़ाम के दिघी भुला उच्च विद्यालय मैदान में मंगलवार को भुला टोला क्रिकेट टीम की ओर से एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इस प्रतियोगिता में बोड़ाम और पटमदा प्रखंड की आठ टीमों ने हिस्सा लिया. फाइनल मुकाबला भुला टोला और गोबरघुसी क्रिकेट टीम के बीच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए गोबरघुसी ने 4 ओवर में 1 विकेट पर 49 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करती हुई भुला टोला टीम ने 3.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 51 रन बनाकर 5 विकेट से जीत दर्ज की और चैंपियन बनी. विजेता भुला टोला को 4200 रुपये तथा उपविजेता गोबरघुसी टीम को 3300 रुपये की पुरस्कार राशि समिति की ओर से प्रदान की गयी. प्रतियोगिता की सफलता में रजनीकांत सिंह, भरत सिंह, गंगाधर महतो, नंद राय, रंजित, कृष्ण, दिनेश, गौर, प्रकाश, अमित और खोखन का सराहनीय योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
