East Singhbhum News : कुत्ते ने 14 लोगों को काटकर किया घायल
कुत्ते ने डॉ ओपी चौधरी और वृद्ध नीलकंठ दास को भी निशाना बनाया
चाकुलिया. पागल कुत्ते ने दीपावली के दिन राजेश मल्लिक, बुधनी सोरेन, शंकर मुंडा, नंदिनी जोंको, इब्राहिम खान, नीलकंठ दास, बबलू महतो, सुमन दास, सूरज राउत को बुरी तरह काटकर अस्पताल पहुंचा दिया. दूसरे दिन मंगलवार की सुबह डॉ ओपी चौधरी, अमित पोलाई, संग्राम बेरा, सुजीत दंडपात, पायल मांडी, अशोक कुमार को काट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. पागल कुत्ते के शिकार होने वालों में 3 वर्ष की बच्ची पायल मांडी और 70 वर्षीय नीलकंठ दास भी शामिल हैं.
गंभीर रूप से घायल दो लोग झाड़ग्राम रेफर :
मंगलवार को भी पागल कुत्ते ने चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में घूम घूमकर 14 लोगों को अपना निशाना बनाया. पागल कुत्ते ने सरकारी अस्पताल के चिकित्सक को भी काटकर जख्मी कर दिया. सभी का इलाज चाकुलिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घायलों को एंटी रेबीज वैक्सीन देकर मरहम पट्टी की गयी. गंभीर रूप से घायल दो व्यक्ति लोगों को बंगाल के झाड़ग्राम रेफर कर दिया गया. आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह पागल कुत्ते को डंडे से पीट-पीटकर मार डाला.प्रभारी चिकित्सक को भी कुत्ते ने काटा
चाकुलिया स्टेशन के पास मंगलवार को इस कुत्ते ने मानुषमुड़िया पीएचसी के प्रभारी डॉ ओपी चौधरी को भी काटकर घायल कर दिया. डॉ ओपी चौधरी स्टील एक्सप्रेस से चाकुलिया उतरे थे. चाकुलिया में वाहन पकड़कर उन्हें मानुषमुड़िया जाना था. इसी दौरान ने पागल कुत्ते ने उन्हें काट लिया. इसके बाद उन्होंने तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर अपना इलाज कराया. एंटी रेबीज वैक्सीन ली और मरहम पट्टी करायी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
