East Singhbum News : कार के धक्के से बाइक सवार युवक की गयी जान

बहरागोड़ा : केशरदा के समीप हुई दुर्घटना, केरुकोचा हाट से खरीदारी कर लौट रहा था युवक

By AKASH | November 26, 2025 11:22 PM

बहरागोड़ा.

बहरागोड़ा थाना के केशरदा के समीप एनएच-18 पर मंगलवार रात में वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार खंडामौदा निवासी नंद कालिंदी (40) गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उच्च चिकित्सा के लिए रेफर कर दिया. युवक को बेहतर इलाज के लिए बारीपादा ले जाया गया. यहां इलाज के दौरान नंद कालिंदी की मौत हो गयी. बुधवार को शव गांव लाया गया. जानकारी के अनुसार नंद कालिंदी केरुकोचा साप्ताहिक हाट से खरीदारी कर बाइक से अपने घर की ओर आ रहा था. तभी तेज रफ्तार कार ने पीछे से धक्का मार दिया. इसमें उसकी मौत हो गयी.

ओवरटेक के चक्कर में ट्रेलर से टकरायी कार, चार घायल

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना के एनएच-18 डीएवी स्कूल के समीप बुधवार सुबह कार एवं ट्रेलर के बीच टक्कर हो गयी. इसमें रांची के एक ही परिवार के तीन सदस्य और चालक बुरी तरह से घायल हो गये. परिवार कोलकाता से इलाज करवाकर अपने पिता को लेकर रांची लौट रहा था. घायलों में रांची निवासी चालक अहमद मुशर्रफ (29), फरहीन तलत (25), शबाना परवीन (45), नौशीन तलत (27) शामिल हैं. सभी घायलों को बहरागोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. यहां घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार सभी लोग कार से कोलकाता से रांची लौट रहे थे. डीएवी स्कूल के समीप ओवरटेक के दौरान ट्रेलर ने कार को अपनी चपेट में ले लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है