East Singhbhum News : माता-पिता की मौत से 6 सबर बच्चे हुए अनाथ, 16 वर्षीय भाई कर रहा मजदूरी

डुमरिया: एक साल पहले पत्नी और अब पति की हुई मौत

By AKASH | December 4, 2025 12:20 AM

प्रतिनिधि, डुमरिया

डुमरिया प्रखंड की कांटाशोल पंचायत स्थित सातबाखरा गांव के सबर टोला निवासी मंगल सबर (45) के निधन से उसकी छह संतान (चार बेटे व दो बेटियां) अनाथ हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि मंगल की पत्नी का निधन लगभग एक साल पहले हुआ था. बड़ी मुश्किल से मंगल सबर अपने बच्चों का पालन-पोषण कर रहा था. परिवार बड़ा होने के कारण हमेशा तनाव में रहता था. लगभग 10 दिन पूर्व मंगल सबर की भी मौत हो गयी. उसके छह बच्चे अनाथ हो गये हैं. घर में मंगल सबर की बूढ़ी मां है. वह किसी तरह बच्चों का पालन कर रही है.

मंगल सबर को इंदिरा आवास मिला था. उसी में सभी रहते हैं. मंगल सबर की मां का आवास कई साल से अधूरा है, जो खंडहर बन गया है. मंगल सबर का बड़ा बेटा लगभग 16 साल का है. वह आस-पास मजदूरी कर परिवार की गाड़ी को खींच रहा है. मंगल सबर को डाकिया योजना के तहत 35 किलो चावल मिलता था. हो सकता है परिवार के सदस्यों को आगे वह मिलता रहे. इन सबर बच्चों को सहयोग की जरूरत है. उन्हें भोजन, कपड़े व अन्य सामग्रियों की सख्त जरूरत है. सरकारी प्रावधान में अनाथ बच्चों को मुआवजा मिलने का प्रावधान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है