East Singhbhum News : धान खरीद में हो रही देरी से किसान परेशान, सस्ती दर पर बेचने को विवश
पटमदा : किसान बोले-इस वर्ष बंपर पैदावार हुई है
पटमदा. पटमदा व बोड़ाम प्रखंड में धान की अच्छी पैदावार से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. पटमदा में इस वर्ष 14 हजार हेक्टेयर धान की खेती करने का लक्ष्य रखा गया था. लेकिन किसानों को धान कटाई के बाद बिक्री की चिंता सता रही है. दरअसल, सरकार की ओर से धान खरीदारी में देरी के कारण पश्चिम बंगाल के व्यापारियों को सस्ते दर पर धान बेचने को किसान विवश हैं. समय-समय पर मौसम का मिजाज बदलते देख किसानों ने इस साल धान की कटाई और झड़ाई साथ-साथ कर रहे हैं. सप्ताह भर के बाद क्षेत्र में सभी धान की फसलों की कटनी पूरी हो जायेगी. पटमदा व बोड़ाम प्रखंड के अधिकतर लोग कृषि पर ही निर्भर हैं. जोड़सा गांव के किसान श्यामपद सिंह, कुटिल कुंभकार व उमाशंकर कुंभकार ने बताया कि धान की पैदावार अन्य वर्षों की तुलना में अधिक होने से किसानों की उम्मीद अब सरकार पर टिकी है. पिछले कुछ वर्षों में 50 से 60 प्रतिशत ही पैदावार हो पाती थी. इस बार अच्छी बारिश होने से 90 प्रतिशत पैदावार हुई है. किसानों के धान खरीदने की प्रकिया अब तक सरकार द्वारा शुरू नही होने से क्षेत्र के किसान मायूस है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
