East Singhbhum News : महालक्ष्मी ज्वेलर्स से अंगूठी चुराने के आरोप में महिला गिरफ्तार

जमशेदपुर के सिदगोड़ा की ग्वाला बस्ती की रहने वाली है महिला

By ATUL PATHAK | October 19, 2025 12:07 AM

जादूगोड़ा. जादूगोड़ा पुलिस ने महालक्ष्मी ज्वेलर्स से सोने की अंगूठी चोरी के मामले में एक महिला को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था. शनिवार को उसे जेल भेज दिया. महालक्ष्मी ज्वेलर्स से महिला ने ग्राहक बनकर सोने की अंगूठी की चोरी की थी. ज्वेलरी दुकान के मालिक तपन राणा ने घटना की शिकायत जादूगोड़ा थाना में दर्ज करायी थी. सीसीटीवी फुटेज में चोरी की तस्वीर कैद हो गयी थी. इससे महिला की पहचान हुई. आरोपी चांदनी देवी जमशेदपुर के सिदगोड़ा की ग्वाला बस्ती की रहने वाली है. उसने अपने साथी पिंटू साव के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने कार्रवाई में चांदनी देवी को छापामारी कर गिरफ्तार किया. उसके पास से चोरी की सोने की अंगूठी और 11,020 रुपये नकद बरामद हुए. फरार आरोपी पिंटू साव की तलाश जारी है. थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल ने बताया कि यह सफलता पुलिस टीम की तत्पर कार्रवाई का परिणाम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है