East Singhbhum News : बहरागोड़ा में एनएच-18 पर टैंकर के धक्के से 10 मवेशियों की मौत

बहरागोड़ा महाविद्यालय के समीप एनएच-18 पर शनिवार की रात गैस टैंकर (एनएल 01 एल/ 0259) की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत हो गयी.

By AKASH | July 21, 2025 12:05 AM

बहरागोड़ा.

बहरागोड़ा महाविद्यालय के समीप एनएच-18 पर शनिवार की रात गैस टैंकर (एनएल 01 एल/ 0259) की चपेट में आने से 10 मवेशियों की मौत हो गयी. सूचना पाकर बहरागोड़ा थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा दलबल के साथ पहुंचे. घटना के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया. किसी ने मवेशियों पर दावा नहीं किया. थाना प्रभारी ने क्रेन बुलाकर मृत मवेशियों को दफना दिया.

रात को मवेशियों को बाहर छोड़ देते हैं लोग

जानकारी के अनुसार, गैस टैंकर टाटा से कोलकाता जा रहा था. वहीं, मवेशी सड़क पार कर रहे थे. पुलिस ने टैंकर जब्त कर लिया है. आरोप है कि आस-पास के लोग रात में मवेशियों को चरने के लिए छोड़ देते हैं. थाना प्रभारी ने कई बार लोगों से रात के समय पशुओं को छोड़ने के लिए मना किया है.

एनएच पर नहीं जलतीं स्ट्रीट लाइटें

लोगों का कहना है कि एनएच किनारे स्ट्रीट लाइट नहीं जलने से अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं. उन्होंने एनएचएआइ पर घोर लापरवाही का आरोप लगाया है. लोगों का कहना है कि बाइपास सड़क की गलत डिजाइन और अधूरा निर्माण कार्य के कारण ऐसे हादसे हो रहे हैं. लाइटें कई महीनों से खराब हैं.धानघोरी में वज्रपात से दो मवेशी की मौतबरसोल. मानुषमुड़िया पंचायत के धानघोरी गांव में रविवार की दोपहर ठनका गिरने से लासरो मुर्मू के दो बैलों की मौत हो गयी. दोनों पशु घर के पास बंधे थे. सूचना पाकर मुखिया राम मुर्मू पहुंचे. घटना की जानकारी प्रखंड प्रशासन को दी. इससे पशुपालक को लगभग 60 हजार रुपये की क्षति हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है