दुमका स्टेशन पर रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त, 2 बोगी पटरी से उतरी
Train Accident: दुमका रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रेन की 2 बोगियां पटरी से उतर गयी. इसकी वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित हो गया है. वरीय अधिकारियों को दुर्घटना की जानकारी दे दी गयी है.
Table of Contents
Train Accident: झारखंड की उपराजधानी दुमका के दुमका रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक पैसेंजर ट्रेन गुरुवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. ट्रेन की 2 बोगियां पटरी से उतर गयीं. दुर्घटना में ओवरहेड इलेक्ट्रिक पोल क्षतिग्रस्त हो गया. इसकी वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बंद कर दिया गया है. रेलवे के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.
रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर की 2 बोगियां पटरी से उतरी
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि 63081 रामपुरहाट-जसीडीह पैसेंजर ट्रेन की 2 बोगियों दुमका रेलवे स्टेशन पर पटरी से उतर गयी. ओएचई इलेक्ट्रिक पोल क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Train Accident: दुर्घटना के बाद ट्रेनों का आवागमन बाधित
अधिकारियों ने कहा कि ट्रेन स्टेशन पर पहुंच गयी थी. उस वक्त ट्रेन की स्पीड काफी कम थी. इसलिए कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई. रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गयी है. ट्रेन दुर्घटना की वजह से इस रूट पर ट्रेनों का आवागमन बाधित है.
दुमका में दोपहर 2:10 बजे हुई दुर्घटना
अधिकारी ने बताया कि पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले दुमका स्टेशन के पास दोपहर करीब 2 बजकर 10 मिनट पर हुई इस दुर्घटना में 2 से 3 यात्रियों को मामूली चोटें आयी हैं. ट्रेन पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के रामपुरहाट से दोपहर करीब 12 बजकर 50 मिनट पर रवाना हुई थी और इसे झारखंड में जसीडीह स्टेशन पहुंचना था.
दुर्घटना में कोई हताहत नहीं, बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त
पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) वेद प्रकाश ने फोन पर बताया कि रामपुरहाट-जसीडीह मेमू (63081) पैसेंजर ट्रेन के 2 डिब्बे दुमका स्टेशन के पास पटरी से उतर गये. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. एक अन्य अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना में बिजली का एक खंभा भी क्षतिग्रस्त हो गया.
2-3 लोगों को आयी मामूली चोटें – एसडीएम दुमका
दुर्घटना के बाद ट्रेन को खाली करा लिया गया और अधिकतर यात्री सड़क मार्ग से अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गये. दुमका के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कौशल कुमार ने कहा कि 2-3 यात्रियों को मामूली चोट आयी थी. सभी को अस्पताल भेज दिया गया. इस बीच, रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि पटरी की मरम्मत और बिजली आपूर्ति का कार्य किया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें
Train Accident : झारखंड में दो मालगाड़ी आपस में टकराई, 10 ट्रेनों को किया गया रद्द
Train Accident: मनोहरपुर स्टेशन पर रेल हादसा, डीजल इंजन ने 5 डिब्बों को मारी टक्कर
