चित्रांकन में रूपाली व निबंध लेखन में खुशी रही प्रथम

राष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओं के लिए जरमुंडी में बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

बासुकिनाथ. बाल विकास परियोजना कार्यालय जरमुंडी में शनिवार को बालिकाओं के बीच विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बच्चियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया गया. सीडीपीओ कुमारी ऋतु ने बताया कि बच्चियों के अधिकारों की रक्षा करने के उद्देश्य से 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाता है. इसको लेकर बाल विकास परियोजना विभाग की ओर से कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सीडीपीओ की अगुवाई में प्रखंड मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बालिकाओं के बीच चित्रांकन, निबंध, लेखन व म्यूजिकल चेयर प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया गया. इसके अलावा प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्रों में जागरूकता रैली निकाली गयी और बालिका अधिकारों की रक्षा के लिए शपथ दिलायी गयी. कहा कि यह दिन समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है. इस मौके पर प्रतियोगिता के अव्वल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मौके पर सुपरवाइजर निहारिका मल्लिक, जूली कुमारी, छाया मुर्मू, स्मृति कान्हा झा, प्रखंड समन्वयक स्नेहाशीष कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर नयन कुमार समेत कई बालिकाएं मौजूद थीं.

इन्हें किया गया पुरस्कृत :

कार्यक्रम के समापन पर रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम मनिका कुमारी एवं द्वितीय स्थान पर पूर्णिमा कुमारी तथा जलेबी रेस में प्रथम अनुष्का कुमारी, द्वितीय सीमा कुमारी व तृतीय प्रियांशी शर्मा को पुरस्कृत किया गया. वहीं जन्मदिन पर अनुष्का कुमार, माता पिंकी देवी व पिता विंटू मिस्त्री को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर सभी बाल विकास परियोजना के कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By BINAY KUMAR

BINAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >