बोआरीजोर. दामिन प्लस टू उच्च विद्यालय राजाभीठा के बच्चों व शिक्षकों ने मां सरस्वती की प्रतिमा को नम आखों से शिक्षकों व छात्रों ने विसर्जित किया. इस अवसर पर बच्चों व शिक्षकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर खुशी का भी इजहार किया. प्रधानाध्यापक गणेश कुमार ने कहा कि धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में माता की प्रतिमा को स्थापित कर बच्चों के द्वारा पूजा-अर्चना की. उन्होंने कहा कि माता सरस्वती विद्या की देवी है. बच्चों को विद्या के साथ-साथ अच्छा संस्कार भी देगी. पूजा-अर्चना के दौरान बच्चों में उत्साह का वातावरण था. विसर्जन जुलूस में भी बच्चों ने माता का जयकारा लगाते हुए गांव का भ्रमण कर प्रतिमा का विसर्जन किया. माता से प्रार्थना की. बच्चों को परीक्षा में बेहतर सफलता प्राप्त हो. मौके पर शिक्षक सुनील रामानी, उमाकांत शर्मा, उत्तम तिवारी, सवीना सोरेन, दिनेश मंडल, बच्चे पवन, खुशी, बंटी, मौसम, राधा, दुर्गा, खुशबू, इरफान, गंगाराम, छोटी, आशा, सुमन, चंपा, हेमंती आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
