मसलिया. मसलिया थाना क्षेत्र के तालडंगाल मोड़ पर हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के संकेत हैं. पुलिस इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के काफी करीब पहुंच चुकी है. उल्लेखनीय है कि बीती रात तालडंगाल मोड़ के समीप 21 वर्षीय युवक चुआपानी हांसदा की अज्ञात अपराधियों ने बेरहमी से हत्या कर दी थी. घटना के बाद मसलिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महज 24 घंटे के भीतर कई अहम सबूत जुटा लिए हैं. पुलिस को घटनास्थल से खून के धब्बे लगे पत्थर, कलाई का बाला सहित अन्य महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे हैं, जो जांच को मजबूत कर रहे हैं. इन सबूतों के आधार पर पुलिस हत्या की साजिश में शामिल संदिग्ध लोगों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों के अनुसार शुरुआती जांच में शक की सुई किसी करीबी व्यक्ति की ओर इशारा कर रही है. सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस हर बिंदु पर गंभीरता से जांच कर रही है, ताकि किसी भी तथ्य को नजरअंदाज न किया जाए. मसलिया पुलिस का दावा है कि पुख्ता सबूतों के आधार पर जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. कांड का खुलासा जल्द होने की संभावना जताई जा रही है. पुलिस को उम्मीद है कि दो-तीन दिनों के भीतर इस जघन्य हत्या की गुत्थी पूरी तरह सुलझा ली जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
