पीएमश्री उउवि कुमिरदहा में वार्षिकोत्सव समारोह पर मची धूम

समारोह में डीईओ भूतनाथ रजवार ने कहा कि जो पढ़ेगा, वही आगे बढ़ेगा. सफलता प्राप्त कर मुकाम हासिल करेगा.

रानीश्वर. पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुमिरदहा के प्रांगण में शनिवार को वार्षिकोत्सव आयोजित किया गया. समारोह में विद्यार्थियों ने नशामुक्ति विषय पर नाटक प्रस्तुत किया. छात्राओं द्वारा नृत्य, गीत एवं सामाजिक विषयों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियां दी गयीं, जिन्हें दर्शकों ने सराहा. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार, विशिष्ट अतिथि अंचल अधिकारी शादां नुसरत, डॉ अब्दुल रईस खान, संयुक्ता कुमारी, विश्वनाथ गोराई सहित अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. समारोह में डीईओ भूतनाथ रजवार ने कहा कि जो पढ़ेगा, वही आगे बढ़ेगा. सफलता प्राप्त कर मुकाम हासिल करेगा. उन्होंने कहा कि जिन विद्यार्थियों को परीक्षा परिणाम या अन्य गतिविधियों में सम्मान मिला है, वह सराहनीय है. वहीं जो विद्यार्थी पीछे रह गए हैं, उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं है. निरंतर प्रयास से अगली बार सफलता अवश्य मिलेगी. उन्होंने पीएमश्री विद्यालय के शिक्षकों की सक्रियता की भी प्रशंसा की. कार्यक्रम को अंचल अधिकारी शादां नुसरत, डॉ अब्दुल रईस खान, विश्वनाथ गोराई एवं बीईईओ एस्थेर मुर्मू ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर मैट्रिक परीक्षा 2025 में विद्यालय के टॉपर जयश्री मंडल, सौभिक मंडल, अदिति मंडल एवं मौमिता गोराई को सम्मानित किया गया. वहीं कक्षावार रियल परीक्षा टॉपर के रूप में अनिका मंडल, अमृता मंडल, अंकुर कुमार, रिसिका काहार, शेख मइन, अन्वेषा मंडल, अर्पिता मंडल, प्रीति पाल, देव कुमार एवं संगीता गोराई को सम्मानित किया गया. राज्य एवं राष्ट्रीय छात्रवृत्ति में सफल छात्र-छात्राओं में अमृता मंडल, देव कुमार, अनुश्री पाल, कृष्णेंदु मंडल एवं सौभिक मंडल को भी पुरस्कृत किया गया. समारोह में हाउस ऑफ द ईयर का खिताब ग्रीन हाउस को प्रदान किया गया, जबकि स्टूडेंट ऑफ द ईयर के लिए सूजन मंडल एवं बिमला हांसदा को सम्मानित किया गया. खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को भी पुरस्कार प्रदान किए गए. मौके पर प्रधानाध्यापिका संयुक्ता कुमारी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य, अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By BINAY KUMAR

BINAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >