दुमका. झारखंड भाजपा के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विदेश दौरे पर कड़ा हमला बोला है. दुमका में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि राज्य में पहले से संचालित उद्योगों को आज भी बिजली, पानी और सुरक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं, जबकि मुख्यमंत्री विदेश जाकर उद्योग लाने की बात कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री सरकारी खजाने और जनता के पैसे से सैर-सपाटे के उद्देश्य से विदेश गए हैं. आदित्य साहू ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री का उद्देश्य वास्तव में निवेश और उद्योग को बढ़ावा देना होता, तो संबंधित मंत्री को भी अपने साथ ले जाते. उन्होंने सवाल उठाया कि जब टाटा जैसी कंपनियों से समझौता करना था तो इसके लिए विदेश जाने की क्या आवश्यकता थी, यह काम रांची में बैठकर भी किया जा सकता था. राज्य की जनता बुनियादी सुविधाओं के लिए परेशान है और मुख्यमंत्री विदेश यात्रा पर हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा यह भी देखेगी कि मुख्यमंत्री विदेश से झारखंड के लिए आखिर क्या लेकर आते हैं? प्रदेश अध्यक्ष ने झारखंड की कानून व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है और झारखंड धीरे-धीरे जंगलराज की ओर अग्रसर हो रहा है. उन्होंने आरोप लगाया कि एक समुदाय विशेष को खुश करने के लिए हिंसा को बढ़ावा दिया जा रहा है. सरस्वती पूजा के दौरान हुई घटनाओं, देवघर के मधुपुर में मंदिर निर्माण कर रहे लोगों के साथ मारपीट और बाद में उन्हीं पर मुकदमा दर्ज किए जाने का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि आज महिलाएं और बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं. अब तो अपहरण जैसी घटनाएं भी सामने आ रही हैं. आदित्य साहू ने प्रशासनिक अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारें आती-जाती रहती हैं, इसलिए अधिकारी एकतरफा कार्रवाई से बचें. यदि हालात ऐसे ही बने रहे तो भाजपा सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी और इसकी पूरी जिम्मेदारी हेमंत सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि राज्य की जनता सब कुछ देख रही है और आने वाले दिनों में झारखंड में भाजपा की सरकार बनेगी.
जहां भी गलत दिखे, वहां लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करें :
इससे पहले आदित्य साहू के दुमका आगमन पर पूरे जिले में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला. भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश मंडल के नेतृत्व में तालझारी सीमा पर उनका स्वागत किया गया. इसके बाद जरमुंडी, बासुकीनाथ, जामा और महारो में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. दुमका टावर चौक पर पुष्पवर्षा, ढोल-नगाड़ों और नारों के साथ भव्य स्वागत किया गया. इसके पश्चात दुधानी टावर चौक से टीन बाजार, डीसी चौक होते हुए सिदो-कान्हू इंडोर स्टेडियम तक भव्य रोड शो निकाला गया. रथ में बिठाकर श्री साहू को सिदो-कान्हू इंडोर स्टेडियम लाया गया. यहां अभिनंदन समारोह में जिले के सभी मंडलों, शक्ति केंद्रों और बूथों से बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि और समाज के प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, जहां बूथ स्तर का कार्यकर्ता भी मेहनत और समर्पण के बल पर ऊंचे पद तक पहुंच सकता है. उन्होंने झामुमो पर वंशवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि वहां संगठन सोरेन परिवार के इर्द-गिर्द ही घूमता है और किसी सामान्य कार्यकर्ता को अध्यक्ष बनने का अवसर नहीं मिलता. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे हेमंत सरकार की विफलताओं को जनता तक पहुंचाएं और जहां भी गलत दिखे, वहां लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करें. उन्होंने यह भी दावा किया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी और झारखंड के कार्यकर्ता भी वहां जाकर पार्टी के लिए सक्रिय भूमिका निभाएंगे. कार्यक्रम में विधायक देवेंद्र कुंवर, पूर्व विधायक लोबिन हेंब्रम, बालमुकुंद सहाय, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद व सुनील सोरेन, रविकांत मिश्रा, सुरेश मुर्मू, अमिता रक्षित, विश्वनाथ राय, शर्मिला सोरेन, सीताराम पाठक, मुन्ना सिंह सहित 21 मंडल अध्यक्ष और हजारों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. मंच संचालन विवेकानंद राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
