जिलों में अपडेट होगा साइबर सेल
अच्छी पहल . दुमका में पुलिस कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग... डीआइजी अखिलेश झा ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन सभी जिलों के चुनिंदा पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हैं साइबर सेल की ट्रेनिंग लेने एक्सपर्ट जया रॉय सिखायेंगी साइबर क्राइम में तहकीकात के गुर सीखेंगे अनुसंधान व नियंत्रण के कारगर तरीके दुमका : संताल परगना […]
अच्छी पहल . दुमका में पुलिस कर्मियों को दी जा रही ट्रेनिंग
डीआइजी अखिलेश झा ने किया प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन
सभी जिलों के चुनिंदा पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हैं साइबर सेल की ट्रेनिंग लेने
एक्सपर्ट जया रॉय सिखायेंगी साइबर क्राइम में तहकीकात के गुर
सीखेंगे अनुसंधान व नियंत्रण के कारगर तरीके
दुमका : संताल परगना में बढ़ते साइबर अपराध और उसके रोकथाम व नियंत्रण को लेकर पुलिस उपमहानिरीक्षक कार्यालय के सीसीटीएनएस हॉल में दो दिवसीय साइबर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया. प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक अखिलेश कुमार झा ने इस प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया. उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यशाला का लाभ संताल परगना के सभी छह जिलों के साइबर सेल को मिलेगा. इस प्रशिक्षण से साइबर अपराध के नियंत्रण व अनुसंधान को कारगर तरीके से करने में दक्षता हासिल होगी. श्री झा ने कहा कि आज का दौर कंप्यूटर, मोबाइल व इंटरनेट टेक्नोलॉजी का है,
जिसका दुरुपयोग भी हो रहा है तथा अलग-अलग तरह के अपराध हो रहे हैं. ऐसे में साइबर अपराध को लेकर पुलिसकर्मियों को भी प्रशिक्षित होना और टेक्नोलॉजी के मामले में अपडेट रहना भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण का दौर यहीं पर समाप्त नहीं होगा. इस प्रारंभिक प्रशिक्षण के उपरांत भी प्रशिक्षण आयोजित होंगे और इन्हीं से मास्टर ट्रेनर तैयार किये जायेंगे, जो अपने-अपने जिलों में भी दूसरे पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित करने का काम करेंगे. एक्सपर्ट के रूप में एसपी साइबर जया रॉय ने यह प्रशिक्षण दे रहीं है. उन्होंने बताया कि साइबर से संबंधित बेसिक ट्रेनिंग के बाद एडवांस ट्रेनिंग भी दी जाएगी. उद्घाटन सत्र में एसपी प्रभात कुमार एवं डीएसपी अशोक कुमार सिंह भी मौजूद थे.
ये सभी ले रहे हिस्सा
इस दो दिवसीय ट्रेनिंग में हर जिले से एक-एक पुलिस निरीक्षक, दो सब इंस्पेक्टर व दो-दो आरक्षी भाग ले रहे हैं. इनमें पुलिस निरीक्षक प्लेयर किस्कू, प्रदीप कुमार सिंह, गंदरु उरांव, सुनील टोपनो व सुशील कुमार, अवर निरीक्षक हरीश कुमार पाठक, नागेंद्र सिंह, पूनम टोप्पो, सचिन कुमार दास व विरेंद्र सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक नव कुमार, विरेंद्र लाल ठाकुर व शिव कुमार सिंह, आरक्षी दुबराज सोरेन, बलभद्र टुडू, भारतीक मरांडी, विश्वजीत कुमार, कृष्णा पूर्ति, उत्तम कुमार साहा, चंदन कुमार सिंह, वसंत तिर्की, आजाद कुमार, पंकज कुमार सिन्हा, कुमार गौरव, अभिषेक कुमार, विजय कुमार भगत आदि प्रशिक्षण ले रहे हैं.
——————–
