ओके ::: हेल्थ केयर सेंटर खुला

रानीश्वर . रानीश्वर बाजार के पास बजरंगबली मंदिर के पीछे रविवार को रानीश्वर हेल्थ केयर सेंटर का उदघाटन असीम भंडारी ने किया. सेंटर के संचालक डॉ अवर्णा राय ने बताया कि यहां चिकित्सा सेवा का समुचित सुविधा नहीं रहने से लोगों को सिउड़ी जाना पड़ता है़ रानीश्वर में हेल्थ केयर सेंटर खुलने से स्थानीय लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:05 PM

रानीश्वर . रानीश्वर बाजार के पास बजरंगबली मंदिर के पीछे रविवार को रानीश्वर हेल्थ केयर सेंटर का उदघाटन असीम भंडारी ने किया. सेंटर के संचालक डॉ अवर्णा राय ने बताया कि यहां चिकित्सा सेवा का समुचित सुविधा नहीं रहने से लोगों को सिउड़ी जाना पड़ता है़ रानीश्वर में हेल्थ केयर सेंटर खुलने से स्थानीय लोगों को चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा़ इस अवसर पर सैंथिया अस्पताल के डॉ सिद्धार्थ दास, सियान बोलपुर के डॉ अभिजीत गोस्वामी, डॉ हेमंत पाल, डॉ मनमय नुजकानी, एमजी डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान, अजित पाल, श्याम राय, कमल कुमार पाठक, शिबू धीबर, वंशीधर साधु, उदय सिंह, सिराज खान,श्यामल आदि थे़