जूनियर एएनएम का दरजा मिले

अपनी मांगों को लेकर सहियाओं ने किया प्रदर्शन, कहा : दुमका : सहिया एवं साथी संगठन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. 5 सूत्री मांगों को लेकर हिंद मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष हेमंत स्वर्णकार, सचिव मिरू मुमरू एवं संगठन की अध्यक्ष किरण टुडू के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2015 7:34 AM
अपनी मांगों को लेकर सहियाओं ने किया प्रदर्शन, कहा :
दुमका : सहिया एवं साथी संगठन द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर राज्यपाल के नाम उपायुक्त को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. 5 सूत्री मांगों को लेकर हिंद मजदूर किसान यूनियन के अध्यक्ष हेमंत स्वर्णकार, सचिव मिरू मुमरू एवं संगठन की अध्यक्ष किरण टुडू के नेतृत्व में साहियाओं ने उपायुक्त कार्यालय के समक्ष नारेबाजी की.
और पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा. इसमें प्रखंडों में कार्यरत सहियाओं को ससमय मानदेय देने व जूनियर एएनएम का दरजा देने, सहियाओं को गैर सरकारी संस्था द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र को रद्द कर असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा निर्गत करने, सभी स्वास्थ्य केंद्रों में अलग से रहने के लिए विश्रमगृह की व्यवस्था करने, एएनएम की बहाली में स्वास्थ्य विभाग के खर्च पर मैट्रिक एवं इंटर कराकर बहाली में विशेष आरक्षण देने आदि मांग शामिल हैं. प्रदर्शन में रेखा देवी, शांति देवी, फुलो देवी, सरला मुमरू, मार्शिला हांसदा, रमा पाल, तनुजा घोष, एलविना हांसदा, सोनामुनी किस्कू, पार्वती देवी, डोली दत्ता, मीना मरांडी, रोशनी मुमरू, माला देवी, आरती देवी, सोनाली मरांडी, स्वीटी मुमरू सहित सभी प्रखंडों की 94 सहिया शामिल थीं.