दुमका : दिसोम मांझी की बैठक में चले तीर चार जख्मी, इलाके में तनाव
गरडी में दिसोम मांझी की बैठक के दौरान महिला को हक दिलाने क्रम में विरोधियों ने चलाये तीर हूल झारखंड क्रांति दल द्वारा आयोजित की गयी थी बैठक, चार को बंधक बनाये जाने की सूचना रामगढ़(दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड की लतबेरवा पंचायत के गरडी-ए में चुनकी मुरमू तथा दसमा टुडू के बीच […]
गरडी में दिसोम मांझी की बैठक के दौरान महिला को हक दिलाने क्रम में विरोधियों ने चलाये तीर
हूल झारखंड क्रांति दल द्वारा आयोजित की गयी थी बैठक, चार को बंधक बनाये जाने की सूचना
रामगढ़(दुमका) : दुमका जिले के रामगढ़ प्रखंड की लतबेरवा पंचायत के गरडी-ए में चुनकी मुरमू तथा दसमा टुडू के बीच बरसों से चल रहे भूमि विवाद मामले में हूल झारखंड क्रांति दल की ओर से दिसोम वैसी की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में द्वितीय पक्ष हाजिर नहीं हुआ, तो दिसोम वैसी ने प्रथम पक्ष के चुनकी मुरमू के पक्ष में एकतरफा फैसला सुनाया.
वैसी ने जमाबंदी जमीन में प्रथम पक्ष को मालिकाना हक प्रदान कर देने की घोषणा की और इसके बाद हूल झारखंड क्रांति दल के सचिव बाबुधन टुडू समेत दल के दो दर्जन लोगों ने प्रथम पक्ष के चुनकी मुरमू को उसके नाना लखाय मुरमू के घर मे हक दिलाने के लिए प्रवेश कराने का प्रयास किया. इस पर दूसरे पक्ष के लोगो ने हूल झारखंड क्रांति दल के सदस्य, जो देवघर से आये थे, उनमें से चार लोगों को तीर से मार कर घायल कर दिया. इतना ही नहीं चार लोगों को बंदी भी बना लिया. तीर चलने के कारण चारों ओर अफरा-तफरी मच गयी. इस अफरा-तफरी में भी आधा दर्जन लोग घायल हुए. घायलों को नोनीहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जा रहा है.
घटना के बाद हंसडीहा पुलिस घटना स्थल से एक किमी दूरी पर कैंप कर रही है. गांव मे स्थिति तनावपूर्ण देखी है. मामले में हिंसक रूप हो जाने की सूचना पर अंचल अधिकारी घटनास्थल की ओर रवाना हो गये हैं. पुलिस के 40-50 जवान इलाके में दूर से नजर बनाये हुए थे.
