दुमका : 100 किलो विस्फोटक व 77 कारतूस बरामद

काठीकुंड के जोड़ाआम जंगल से बरामदगी दुमका : दुमका जिले की पुलिस ने बुधवार को एसएसबी के सहयोग से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र काठीकुंड के जोड़आम जंगल में छिपाकर रखे गये 100 किलो के पीइटीएन अर्थात पेंटाइरिथ्रीटोल टेट्रानाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया है. साथ ही एसएलआर के चार व इंसास की 5 मैगजीन, 77 कारतूस, भारी मात्रा […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 28, 2019 5:57 AM
काठीकुंड के जोड़ाआम जंगल से बरामदगी
दुमका : दुमका जिले की पुलिस ने बुधवार को एसएसबी के सहयोग से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र काठीकुंड के जोड़आम जंगल में छिपाकर रखे गये 100 किलो के पीइटीएन अर्थात पेंटाइरिथ्रीटोल टेट्रानाइट्रेट विस्फोटक बरामद किया है. साथ ही एसएलआर के चार व इंसास की 5 मैगजीन, 77 कारतूस, भारी मात्रा में नक्सली साहित्य और दस्तावेज पुलिस के हाथ लगे हैं.
एसपी वाईएस रमेश ने बताया कि पुलिस व सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने अथवा निशाना बनाने के लिए भाकपा माओवादियों ने ऐसे विस्फोटकों को तैयार किया है, लेकिन हम अपने मजबूत सूचना तंत्र की बदौलत उनके हर नापाक मंसूबों को विफल करने में अब तक कामयाब रहे हैं. एसपी ने बताया कि इस बार जब्त किये गये विस्फोटक काे जोड़ाआम में ही बम निरोधी दस्ते ने नष्ट कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version