हादसे में बाइक सवार घायल, रेफर

दुमका नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाइपास रोड मार्ग पर सरुवा गांव के पास सोमवार की रात को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल की नाजुक हालत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 22, 2018 4:13 AM

दुमका नगर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाइपास रोड मार्ग पर सरुवा गांव के पास सोमवार की रात को सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की सहायता से घायल युवक को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद घायल की नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिये रेफर कर दिया गया. चिकित्सक के अनुसार अंदरूनी चोट लगने के कारण घायल की हालत नाजुक बनी हुई है. घायल दिनेश बास्की जामा थाना क्षेत्र के दोंदिया गांव का रहनेवाला है. वर्तमान में वह विजयपुर गांव में रहता है. बाइक से आ रहा था. इस दौरान सड़क हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस छानबीन कर रही है.