रड से वार कर मां-बेटे को किया घायल

रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के राणाबांध गांव में एक युवक ने रड से पीट कर मां व बेटे को घायल कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार गांव में लखीकांत दास की फसल चर रहे मवेशी को भगाते समय उसकी पत्नी से पड़ोसी युवक के साथ कहासुनी हो गयी. युवक ने 45 वर्षीय ममता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 5:43 AM

रानीश्वर : रानीश्वर थाना क्षेत्र के राणाबांध गांव में एक युवक ने रड से पीट कर मां व बेटे को घायल कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार गांव में लखीकांत दास की फसल चर रहे मवेशी को भगाते समय उसकी पत्नी से पड़ोसी युवक के साथ कहासुनी हो गयी. युवक ने 45 वर्षीय ममता दास के सिर पर वार कर दिया. अपनी मां को बचाने के क्रम में ममता के बेटे रघुनाथ दास को भी चोट लगी है. दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद सिउड़ी रेफर कर दिया गया है. इसकी सूचना परिजनों ने थाना में दी है.