ठंड में ठिठुर रहे मसलिया के गरीब, नहीं बंटा कंबल
मसलिया : एक तरफ झारखंड सरकार किसी को भूख व ठंड से नहीं मरने देने की बात करती है. वहीं दूसरी ओर मसलिया प्रखंड के गरीब एवं असहाय लोगों के बीच इस भीषण ठंड में कंबल का वितरण शुरू नहीं हो पाया है. उपप्रमुख मो कादिर रजा ने बताया कि पिछले महीने हुई पंसस की […]
मसलिया : एक तरफ झारखंड सरकार किसी को भूख व ठंड से नहीं मरने देने की बात करती है. वहीं दूसरी ओर मसलिया प्रखंड के गरीब एवं असहाय लोगों के बीच इस भीषण ठंड में कंबल का वितरण शुरू नहीं हो पाया है. उपप्रमुख मो कादिर रजा ने बताया कि पिछले महीने हुई पंसस की बैठक में प्रस्ताव पारित कर निर्णय लिया गया था कि भीषण ठंड को देखते हुए इस साल मसलिया प्रखंड के 21 ग्राम पंचायत में से 217 गांवों की सूची तैयार कर पंसस की देखरेख में पंचायत भवन में शिविर आयोजित कर गरीबी व असहाय लोगों के बीच कंबल बांटा जायेगा. मगर ऐसा अब तक संभव नहीं हो पाया. सरकारी अधिकारी की लापरवाही के कारण मसलिया प्रखंड में आज तक किसी भी पंचायतों में कंबल का वितरण नहीं हो पाया है. उपप्रमुख ने एक बार फिर से जिले के उपायुक्त से अनुरोध किया है कि काफी ठंड को देखते हुए गरीबों में अविलंब कंबल का वितरण किया जाये.
