जेरूवा में रंगे हाथ पकड़ाया चोर, किया पुलिस के हवाले

घर में काम करनेवाला राज मिस्त्री ने दिया घटना को अंजाम... पूछताछ पर उगले राज, झाड़ी से सामान हुआ बरामद मसलिया : मसलिया थाना क्षेत्र के जेरूवा गांव में गुरुवार रात को दुकान में चोरी करने के बाद ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया. दुकानदार ने पवन कुमार पंडित ने बताया कि निजी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 23, 2017 6:19 AM

घर में काम करनेवाला राज मिस्त्री ने दिया घटना को अंजाम

पूछताछ पर उगले राज, झाड़ी से सामान हुआ बरामद
मसलिया : मसलिया थाना क्षेत्र के जेरूवा गांव में गुरुवार रात को दुकान में चोरी करने के बाद ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया. दुकानदार ने पवन कुमार पंडित ने बताया कि निजी घर गांव के बीच है, जबकि दुकान सड़क किनारे है. साथ ही दुकान सटे पक्का मकान भी है. टाइल्स लगाने के लिए राज मिस्त्री को लगाया था. तीन दिन पहले राज मिस्त्री घर जाने कह कर चले गया. गुरुवार शाम को दुकान बंद कर वे अपने घर चले गये. दुकान खोली तो भीतर की खिड़की टूटी थी. लैपटॉप, चाजॅर, कैमरा, डंगल आदि गायब थी. दुकान चोरी होने का हल्ला मचाया, तो अगल बगल घर से लोगों की भीड़ जुट गयी. तब राज मिस्त्री वहां से भागने लगा.
ग्रामीणों ने संदेह पर उससे पूछताछ की. सही जवाब नहीं देने पर लोगों का संदेह बढ़ने लगा. तब तक सरदार अजीत कुमार पंडित भी पहुंच गये, कुछ देर के बाद राज मिस्त्री ने बगल के झाड़ी से चोरी हुई लैपटॉप, चाजॅर, डंगल, कैमरा समेत सामान को बरामद हो गया. ग्रामीणों ने गुस्साये चोरी करनेवाले राज मिस्त्री को पेड़ में बांधकर मसलिया थाना के पुलिस को सूचना दी.