मंदिर सौंदर्यीकरण का ग्रामीणों ने लिया संकल्प

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के पांडवेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें पांडवेश्वरनाथ मंदिर की चहारदीवारी, मंदिर जीर्णोद्वार एवं शिवगंगा के सौंदर्यीकरण के लिए समिति ने अनेक निर्णय लिये. पांडवेश्वरनाथ मंदिर के विकास पर भी चर्चा हुई. ज्ञात हो कि महाभारत काल में पांडवों ने यहां अज्ञातवास बिताया था. मंदिर के सौंदर्यीकरण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 17, 2017 6:06 AM

बासुकिनाथ : जरमुंडी प्रखंड के पांडवेश्वरनाथ मंदिर प्रांगण में प्रबंधन समिति की बैठक हुई. जिसमें पांडवेश्वरनाथ मंदिर की चहारदीवारी, मंदिर जीर्णोद्वार एवं शिवगंगा के सौंदर्यीकरण के लिए समिति ने अनेक निर्णय लिये. पांडवेश्वरनाथ मंदिर के विकास पर भी चर्चा हुई. ज्ञात हो कि महाभारत काल में पांडवों ने यहां अज्ञातवास बिताया था. मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए समिति के सदस्यों ने एकजुट होकर संकल्प लिया तथा स्थानीय प्रशासन से भी इसे सहेज कर रखने में सहयोग की अपील की. मौके पर चंद्रकिशोर प्रसाद सिंह, जर्मन सेन, शंकर मंडल, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष हरिप्रसाद राय, ग्राम प्रधान झकसु राय एवं समिति के कई सदस्य मौजूद थे.