मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

विरोध. हाॅर्स ट्रेडिंग मामले में झामुमो कार्यकर्ताओं ने खोला मोरचा... कार्यकर्ताओं ने की अनुराग गुप्ता व अजय की गिरफ्तारी की मांग दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा की दुमका नगर इकाई ने राज्यसभा चुनाव में हाॅर्स ट्रेडिंग मामले में अपर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता तथा मुख्यमंत्री के तत्कालीन राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार के इस्तीफे तथा गिरफ्तारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2017 4:59 AM

विरोध. हाॅर्स ट्रेडिंग मामले में झामुमो कार्यकर्ताओं ने खोला मोरचा

कार्यकर्ताओं ने की अनुराग गुप्ता व अजय की गिरफ्तारी की मांग
दुमका : झारखंड मुक्ति मोरचा की दुमका नगर इकाई ने राज्यसभा चुनाव में हाॅर्स ट्रेडिंग मामले में अपर पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता तथा मुख्यमंत्री के तत्कालीन राजनीतिक सलाहकार अजय कुमार के इस्तीफे तथा गिरफ्तारी की मांग की है. कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा मांगा.
सरकार के खिलाफ जमकर लगाये नारे
नगर इकाई के अध्यक्ष रवि यादव के नेतृत्व में झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने सिदो कान्हू पोखरा चौक में मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ नारेबाजी की तथा उनका पुतला दहन किया. इस पुतला दहन के कार्यक्रम विकास सिंह, नेपु सिंह, टिबू मिश्रा, इंद्रेश पाठक, बालकृष्ण मिश्रा, चंदन भुवानियां, राजेश शर्मा, राजू रजक, राजेश रजक, राजकुमार मंडल, सुदीप दास, विकास रजक, प्रहलाद, अमर कुमार, क्यूम अंसारी, विजय मल्लाह, अताउल अंसारी, जाकिर अंसारी, शमशेर अली आदि मौजूद थे.