Dhanbad News: महालया पर मंदिरों में हुई पूजा-अर्चना, की गयी आतिशबाजी

Dhanbad News: रविवार को कलश स्थापना के सामान के साथ मां की चुनरी, कलश व साड़ी की खरीदारी के लिए बाजारों में चहल-पहल बढ़ी रही.

By MAYANK TIWARI | September 22, 2025 2:12 AM

महालया के अवसर पर रविवार को कोयलांचल के बंगाली समुदाय ने पूजा-अर्चना व आतिशबाजी कर खुशियां मनायी. आतिशबाजी के साथ मिठाइयां बांटी गयीं. हरि मंदिर हीरापुर, दुर्गा मंदिर हीरापुर, कोयला नगर दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ रही. सोमवार को मंदिरों, घरों व पंडालों में कलश स्थापन कर देवी के प्रथम स्वरूप मां शैलपुत्री की आराधनी की जायेगी. सविवार को कलश स्थापना के सामान के साथ मां की चुनरी, कलश व साड़ी की खरीदारी के लिए बाजारों में चहल-पहल बढ़ी रही. गुजराती स्कूल में गरबा खेलना शुरू हो जायेगा. लिंडसे क्लब व आद्या काली मंदिर में आगोमनी कार्यक्रम कर मां की स्तुति की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है