Dhanbad News: प्रतिमा तैयार करने से लेकर व्यवस्था संभालने तक का काम है युवाओं के कंधों पर
Dhanbad News: श्रीश्री मनईटांड़ दुर्गा पूजा कमेटी कला संगम की ओर से आयोजित दुर्गा पूजा में मां की प्रतिमा को आकार देने से लेकर भीड़ संभालने तक का कार्य युवा ही देखते हैं. इसकी तैयारी युवाओं ने एक माह पहले से ही शुरू कर दी थी. कोई स्कूल से लौटने के बाद प्रतिमा को तैयार करने में समय देता तो कोई काम से लौट कर प्रतिमा को रूप देता रहा. रोजाना शाम ढलने के बाद प्रतिमा तैयार करते. कोई दो घंटा, कोई चार घंटा तो कोई देर रात तक प्रतिमा बनाने में जुटा रहा. युवाओं की यहीं बात इस पूजा को खास बनाती है.
इस पूजा में आठ साल के बच्चों से लेकर 30 साल तक के युवा सक्रिय हैं. प्रतिमा बनाने में मदद करने वालों में सबसे छोटे सदस्य का नाम केशव प्रसाद गुप्ता है. सक्रिय सदस्यों में मनीष, ब्रिज किशोर, सिद्धांत सुमन, विवेक, आकाश, सुमित, रिषु, हार्दिक, अक्षय, रौनम, अमन, अवनिश, अनिकेत, स्वेतनील, राहुल, सौरभ, आशिष, चिराग, साहिल, सिधार्थ, अंकित, निखिल आदर्श, केशव, पियूष, धनराज, अमित, रोशन आदि हैं.
68 साल होती आ रही है पूजा
इस साल यह पूजा का 68वां वर्ष है. 1998 से यहां थीम आधारित पूजा होती आ रही है. युवा सदस्य मनीष बरनवाल बताते है कि इस साल अगरबत्ती से प्रतिमा तैयार की गयी है. इसमें 100 किलोग्राम से अधिक अगरबत्ती का उपयोग किया गया है. खास है कि प्रतिमा को तैयार कमेटी के युवा सदस्य ही करते है. अलग से कोई कलाकार नहीं आते है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
