Dhanbad News: जहर खाने से महिला की मौत, ससुरालवालों पर प्रताड़ना का आरोप

Dhanbad News: बरवाअड्डा के बरमसिया गांव का मामला, अस्पताल में शव छोड़ आरोपी पति हुआ फरार

Dhanbad News: बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बरमसिया गांव में पति की प्रताड़ना से तंग आकर आशा देवी (30) ने शुक्रवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली. इस संबंध में मृतका के मायके वालों ने आशा के पति मदन महतो पर गंभीर आरोप लगाये हैं. परिजनों के अनुसार मदन महतो नशे में आये दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था. सूचना मिलने पर एसएनएमएमसीएच पहुंचे मृतका के ममेरे भाई बरवाअड्डा के तुमादाहा निवासी जय प्रकाश महतो ने बताया कि आशा की शादी बरमसिया निवासी मदन महतो के साथ वर्ष 2018 में हुई थी. शादी के बाद से ही मदन उसकी बहन के साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था. इससे आशा मानसिक रूप से परेशान थी. मृतका का मायका बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के गोरगा तिलैया में है.

शुक्रवार की थी मारपीट

जय प्रकाश महतो ने बताया कि शुक्रवार को भी मदन महतो नशे में घर पहुंचा और आशा देवी के साथ बेरहमी से मारपीट की. आशा ने फोन कर अपने मायके वालों को घटना की जानकारी दी थी. मायके वाले ने उसे काफी समझाने की कोशिश की थी. इसी बीच शाम में आशा ने घर में जहर खा लिया.

अस्पताल से फरार हो गया आरोपी

परिजनों के अनुसार जहर खाने के बाद हालत बिगड़ने पर पति मदन महतो उसे लेकर अस्पताल लेकर पहुंचा. जहां डॉक्टरों ने आशा को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों द्वारा आशा को मृत घोषित करते ही मदन महतो अस्पताल में शव छोड़कर फरार हो गया. सूचना पाकर उसके मायके वाले अस्पताल पहुंचे. मामले की जानकारी एसएनएमएमसीएच परिसर स्थित आरक्षी चौकी को दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By OM PRAKASH RAWANI

OM PRAKASH RAWANI is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >